Former Cricketer On Operation Sindoor: ‘इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है’, पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिए रिएक्शन

Former Cricketers On Operation Sindoor: पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान में हुए हमले के बाद भारतीय आर्मी की तारीफ़

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 01:50 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 01:50 PM IST

Former Cricketers On Operation Sindoor/ Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है।
  • भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
  • पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान में हुए हमले के बाद भारतीय आर्मी की तारीफ़ की है।

नई दिल्ली: Former Cricketers On Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। करीब 25 मिनट तक चले इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना या सिविलियन इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: देवर-भाभी का रिश्ता हुआ कलंकित! कांड करते ही पत्नी के साथ करने जा रहा था ये काम, फिर जो हुआ आप भी जानकर रह जाएंगे दंग

Former Cricketer On Operation Sindoor: रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मौत की बात कही जा रही है। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, थल सेना लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और एयर फ़ोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया गया है कि, किस तरह से आतंकी कैम्प को टारगेट किया गया था।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor Latest Update: ऑपरेशन में मारे गये इस आतंकी का कफ़न-दफ़न.. पाक सेना और ISI के अफसर भी रहे मौजूद, देखें Exclusive Video

भारतीय दिग्गजों ने की आर्मी की तारीफ़

Former Cricketer On Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद देश के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ खिलाडियों और आम लोगों की प्रतिक्रियाएं भी लगातार सामने आ रही है। सभी लोग अलग-अलग माध्यम से भारतीय सेना को बधाई दे रहे हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और मास्टर ब्लास्टर के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान में हुए हमले के बाद भारतीय आर्मी की तारीफ़ की है और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।

यह भी पढ़ें: Masood Azhar Family Killed News: आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार ख़त्म.. बहावलपुर में चला रहा था आतंक की फैक्ट्री, बहन-बहनोई भी ढेर

भारतीय खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया

Former Cricketer On Operation Sindoor: इतना ही नहीं पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, कोई आप पर पत्थर फेंके तो उसपर फूल फेंके, लेकिन गमले के साथ। जय हिन्द

Former Cricketer On Operation Sindoor: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, एकता में निडर। शक्ति में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं! जय हिन्द