कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए :गहलोत

कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए :गहलोत

  •  
  • Publish Date - November 9, 2020 / 07:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

जयपुर, नौ नवम्बर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि त्योहारी सीजन एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए कोविड-19 को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण रोकने में पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

गहलोत सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कोरोना से मृत्युदर पिछले दिनों में अचानक बढ़ी है। ऐसे में प्रदेश में भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी जिलों में सीएमएचओ और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की नियमित तौर पर प्रभावी समीक्षा करें।

भाषा कुंज

देवेंद्र

देवेंद्र

शीर्ष 5 समाचार