सरकारी स्कूल के 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने से मचा हड़कंप, 10 दिन के लिए स्कूल बंद

मामला सामने आने के बाद अब पंजाब के होशियारपुर के सरकारी स्कूल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सरकारी स्कूल के 13 छात्र संक्रमित पाए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 27, 2021 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

Punjab Covid cases in Govt schools  : पंजाब। देश में एक बार फिर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इस बीच अलग-अलग राज्यों में कोरोना के फिर से सुपरस्प्रेड के मामले सामने आ रहे हैं। बेंगालुरु में मेडिकल कॉलेज के 66 छात्रों के एकसाथ पॉजिटिव होने का मामला सामने आने के बाद अब पंजाब के होशियारपुर के सरकारी स्कूल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सरकारी स्कूल के 13 छात्र संक्रमित पाए गए हैं।

सभी कोविड-19 संक्रमित छात्रों की उम्र 16 साल या उससे कम बताई जा रही है। जिसके बाद सरकारी स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित छात्रों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है।

यह भी पढ़ें:  मातम में बदली शादी की खुशियां, दावत के दौरान फटा कॉफी मशीन, एक की मौत

 

क्षेत्र के गांवों में भी टेस्टिंग तेज कर दी गई है। पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया गया है और क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने सहित कोविड के मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: बिसाहूलाल… बयान, बवाल! मंत्री बिसाहूलाल के बयान के बाद प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा