Publish Date - March 14, 2022 / 08:43 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST
Threat to blow up CM Yogi
लखनऊ: Yogi Adityanath Cabinet भाजपा ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। भाजपा की इस प्रचंड जीत ने एक बार फिर सीएम योगी के खिलाफ अविश्वास की बातों को झूठा साबित कर दिया है। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने नई सरकार के गठन के लिए पीएम मोदी सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की है। हालांकि ये बात स्पष्ट हो गई है कि सीएम योगी और मंत्रिमंडल के सदस्य होली के बाद शपथ लेंगे।
Yogi Adityanath Cabinet दूसरी ओर अब योगी कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिलेगी इस बात को लेकर कयास जोरों पर है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार योगी सरकार में तीन डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कद बढ़ेगा और सुरेश खन्ना विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं।
जानकारों की मानें तो योगी कैबिनेट का गठन साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया जाएगा, ताकि उत्तर प्रदेश में सभी वर्ग की जनता को साधा जा सके। कहा ऐसा भी जा रहा है कि सिराथू सीट से चुनाव हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य को भी योगी कैबिनेट में डिप्टी सीएम के तौर पर शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी योगी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के नाम मुहर नहीं लगी है, लेकिन इन नेताओं के नाम पर पार्टी मुहर लगा सकती है।