Home » Country » Do not ignore these symptoms of eyes, may be dry eye syndrome
आँखो के इन लक्षणों को ना करें नजर अंदाज, हो सकता है ड्राई आई सिंड्रोम
ड्राई आई सिंड्रोम आंखों में होने वाली ऐसी परेशानी है जिसकी वजह से आंखों को पर्याप्त नमी नहीं मिल पाती। आंखों में ड्राईनेस होने की वजह से आंखें सूखने लगती हैं और आंखों में खुजली होने लगती है।
Publish Date - July 6, 2022 / 04:27 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST
वर्कफ्रॉम होम में घंटों मोबाइल और लेपटॉप के साथ वक्त को गुजारना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लम्बे समस तक आंखों को एक ही जगह बिना मूव किए रखने से आंखों में ड्राई आई सिंड्रोम(Dry eye syndrome) की परेशानी होने लगी है। आंखों में होने वाली इस बीमारी के कई कारण हैं। जैसे मोबाइल या कंप्यूटर पर घंटों काम करते रहना, ज्यादा समय एयर कंडीशनर में बैठे रहना, ज्यादा समय तक आंखों को वॉश नहीं करना,लगातार कॉन्टैक्ट लेंस पहनना, प्रदूषण में रहना, कुछ दवाईयों का सेवन करना, आंसू बनने वाले ग्लैंड्स नहीं होना, बॉडी में विटामिन A की कमी होना या फिर आंखों की सर्जरी कराने की वजह से भी आंखों में ये परेशानी हो सकती है। हार्मोन परिवर्तन, ऑटोइम्यून रोग, सूजन, एलर्जी और नेत्र रोगों की वजह से भी ये बीमारी हो सकती है।>>*IBC24 News Channel केWhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएयहांClick करें*<<
ड्राई आई सिंड्रोम क्या है: ड्राई आई सिंड्रोम आंखों में होने वाली ऐसी परेशानी है जिसकी वजह से आंखों को पर्याप्त नमी नहीं मिल पाती। आंखों में ड्राईनेस होने की वजह से आंखें सूखने लगती हैं और आंखों में खुजली होने लगती है। आंखों में पर्याप्त आंसू नहीं बनना आंखों की परेशानी को बढ़ा सकता है।
ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं: आंखो में जलन होना और आंखों से पानी आना, आंखों में लाली और खुजली महसूस होना, आंखों से धुंधला दिखाई देना, रोशनी में आंख खुलने में दिक्कत होना और आंखों में थकान होना शामिल है।