हैंड ग्रेनेड बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश, तभी आ धमकी STF की टीम, अब जेल की हवा खाएंगे 6 आरोपी

STF arrested 6 accused with hand grenade : हैंड ग्रेनेड बेचने की फिराक में घूम रहे छह आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने गाजीपुर से गिरफ्तार किया है।

हैंड ग्रेनेड बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश, तभी आ धमकी STF की टीम, अब जेल की हवा खाएंगे 6 आरोपी

hand grenade

Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: July 23, 2022 11:09 pm IST

लखनऊ : STF arrested 6 accused with hand grenade : हैंड ग्रेनेड बेचने की फिराक में घूम रहे छह आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। इन गिरफ्तार आरोपियों में गाजीपुर के जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या में शामिल हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह उर्फ विक्की भी शामिल है।

यह भी पढ़े : ‘बाल विवाह की जानकारी दो, 3 लाख रुपए लो’, इस अनोखे अभियान की जमकर हो रही तारीफ 

एसटीएफ के डिप्टी एसपी ने जानकारी देते हुए कहा ये

STF arrested 6 accused with hand grenade :  एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने जानकारी देते हुए कहा कि, लखनऊ से हमारी एक टीम गाजीपुर जिले में आई हुई थी। हमको सूचना मिली थी कि करंडा थाना क्षेत्र के बन्दीपट्टी डिहवा गांव में गंगा नदी के किनारे करीब छह लोग हैंड ग्रेनेड लिए खड़े हैं। ये सभी हैंड ग्रेनेड बेचने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत बताए पते पर पहुंची और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

यह भी पढ़े : अगर इस बैंक में है आपका भी अकाउंट, तो पढ़ें ये खबर, झूम उठेंगे ख़ुशी से 

STF arrested 6 accused with hand grenade :  इस दौरान पुलिस बल का भी प्रयोग करना पड़ा। इनके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। ये इसको किसी बड़े अपराधी को बेचने की फिराक में थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ शस्त्र एवं आयुध के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि, एसटीएफ ने विनय सिंह उर्फ विक्की पुत्र राम आशीष सिंह, महेश राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर, नवीन पासवान पुत्र चन्द्रप्रकाश पासवान, अभिषेक सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह, रोहन राजभर पुत्र स्व. राम अवध राजभर और मनीष सिंह पुत्र राकेश सिंह को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : सबसे बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, 73 युवक युवती पकड़ाए संदिग्ध हालत में, भारी मात्रा में कंडोम और शराब जब्त  

पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा

STF arrested 6 accused with hand grenade :  डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि सभी छह आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी महेश राजभर ने महत्वपूर्ण राज उगले हैं। उसने बताया कि उसके गांव के अरविंद, रोहित और बृजभान चेन्नई में रहते हैं और वहीं पर काम करते हैं। वो लोग ही इन दोनों हैंड ग्रेनेड को चेन्नई से लाए थे। उनके गांव आने पर हम लोगों ने इन हैंड ग्रेनेड को लिया। हम चाह रहे थे कि इसको किसी बड़े माफिया या अपराधी को बेचा जाए, ताकि मोटी रकम मिल सके।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.