Omicron का खतरा: महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आने वालों की होगी विशेष निगरानी, स्वास्थ्य विभाग का निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2021 / 11:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Omicron cases in Cg  : रायपुर। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: सात फेरे लेने के कुछ ही देर बाद प्रेमी के साथ फरार हुई युवती, बीच रास्ते से प्रेमिका को लेकर फरार हुआ Lover

स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर कलेक्टर और सीएमचओ अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं ओमिक्रोन प्रभावित राज्यों से आने वालों की जांच होगी। दूसरी ओर अब अस्पतालों में भी तैयारियां शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में OBC वर्ग के पदों की पंचायत चुनाव प्रक्रिया की स्थगित, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

बता दें ​कि देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 112 तक पहुंच गए हैं। दिल्ली में 24 घंटों के भीतर ही मामले दोगुने हो गए। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी ज्यादा है। बता दें भारत के अलावा अन्य देशों में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.