सेक्स वर्करों के लिए भेजे गए हजारों पैकेट कंडोम, NGO ने इस तरह लगाया ठिकाने, जानें मामला

Sex workers condom distribution: यूपी के पीलीभीत में कंडोम के पैकेटों का बड़ा जखीरा मिला है, यह कंडोम के पैकेट सरकार ने सैक्स वर्करों तक पहुंचाने के लिए भेजे थे, वितरण की जिम्मेदारी एनजीओ को दी गई थी। इन्हें बिना इस्तेमाल के ही ठिकाने लगा दिया गया Thousands of condom packets sent for sex workers

सेक्स वर्करों के लिए भेजे गए हजारों पैकेट कंडोम, NGO ने इस तरह लगाया ठिकाने, जानें मामला

condom packets

Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: March 24, 2022 9:49 am IST

पीलीभीत। condom packets sent for sex workers: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में कंडोम के पैकेटों (Condom packet) का बड़ा जखीरा मिला है, परिवार नियोजन के तहत इन कंडोम के पैकेट को वितरण के लिए भेजा गया था, स्वास्थ्य अमले के संज्ञान में आने के बाद इसका खुलासा हुआ है, नाको की ओर से बांटने के लिए दिए गए कंडोम फेंके जाने के मामले में सीएमओ ने शहर में संचालित एनजीओ दफ्तर में छापा मारा था। इसमें वितरण का रिकार्ड दुरुस्त नहीं मिला, इस लापरवाही पर सीएमओ ने एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

read more: Russia-Ukraine War : जंग के बीच रूस में अचानक क्यों बढ़ी कंडोम की बिक्री? 170 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज

condom packets sent for sex workersजानकारी के मुताबिक दो दिन पहले शहर के मोहल्ला नखासा में कुछ लोगों ने भारी संख्या में कंडोम पड़े देखे थे, इनको देखकर लोगों में चर्चा फैली तो सीएमओ ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी, ​ मामला डीएम तक पहुंचा तो सख्त हिदायत पर सीएमओ ने जांच पड़ताल शुरू कर दी, इस दौरान पता चला कि यह कंडोम शहर में सेक्स वर्करों के लिए संचालित जेएन बालकुंज समिति को केन्द्र सरकार की ओर से दिए गए थे, इसपर सीएमओ ने मंगलवार की देर रात समिति के अवध कॉलोनी स्थित दफ्तर में छापा मारा था।

 ⁠

read more: महंगाई की मार! रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने सेक्स वर्कर का काम, इस देश में महिलाओं-पुरुषों की मजबूरी

सेक्स वर्करों को बांटने थे

सीएमओ ने प्रोग्राम मैनेजर अर्चना मौर्य को बुधवार को रिकार्ड सहित कार्यालय में तलब किया था, बताया गया कि बरामद कंडोम उनकी ही संस्था को दिए गए थे जो सेक्स वर्करों को बांटने थे, प्रोग्राम मैनेजर ने यह भी बताया कि उनके यहां से वितरण कर दिया गया और लेने वालों ने ही यह फेंके होंगे, सीएमओ के अनुसार इस लापरवाही को लेकर शासन को पत्र लिखा जा रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com