भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई, अगस्त में वीजा ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है : अमेरिकी दूतावास

भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई, अगस्त में वीजा ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है : अमेरिकी दूतावास

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को बताया कि हजारों की संख्या में भारतीय छात्रों ने जुलाई और अगस्त के महीने में वीजा ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है।

एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने रविवार को कहा था कि भारत में अमेरिकी मिशन जुलाई और अगस्त के महीने में जितना संभव हो उतनी संख्या में छात्रों के वीजा आवेदन को शामिल करने और उनकी वैध यात्रा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘14 जून से हजारों की संख्या में भारतीय छात्रों ने जुलाई-अगस्त में छात्र वीजा के लिए ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है। हजारों की संख्या में ‘अप्वाइंटमेंट’ उपलब्ध हैं और हम आने वाले सप्ताहों में और हजारों मौके उपलब्ध कराएंगे।’’

उसने कहा, ‘‘ऐसे में जबकि हम तकनीकी समस्या दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, हम आपके धीरज की प्रशंसा करते हैं।’’

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश