जैसलमेर, 20 सितंबर (भाषा) शुक्रवार को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फटने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवान घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब जवान फायरिंग रेंज में अभ्यास कर रहे थे। तीनों घायल जवानों को तुरंत पोकरण के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार तीनों जवान बीएसएफ के प्रशिक्षु थे और यह दुर्घटना नियमित अभ्यास सत्र के दौरान हुई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायल जवानों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बीएसएफ अधिकारियों ने घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
भाषा स. पृथ्वी कुंज नरेश
नरेश