हल्द्वानी, 26 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दो कारों की आमने—सामने कर हुई भीषण भिडंत में उसमें सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने यहां बताया कि हादसा रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास सोमवार मध्यरात्रि के बाद करीब एक बजे हुआ जब तेज गति से जा रही आल्टो कार और स्कॉर्पियो की आपस में टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखचे उड़ गए ।
हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिनकी पहचान हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी के रूप में हुई है ।
दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य लोगों—ुमुसकान और जाहिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है ।
भाषा सं दीप्ति नरेश रंजन
रंजन