मेदिनीनगर (झारखंड), 23 अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले से बुधवार को प्रतिबंधित ‘तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति’ (टीएसपीसी) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छतरपुर उपमंडल क्षेत्र में माओवाद रोधी एक विशेष अभियान के तहत तीनों माओवादियों को पकड़ा गया।
छतरपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार ने कहा, ‘संगठन के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।’
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों की पहचान गोविंद यादव, शंभू परहिया और मोती साव के रूप में हुई है।
भाषा साजन मनीषा
मनीषा