नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर में एक मकान में सोमवार देर रात आग लगने से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक कर्मी तथा उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस को संदेह है कि रूम हीटर में ‘शॉट सर्किट’ होने से आग लगी।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान डीएमआरसी के सहायक खंड अभियंता (सिग्नल एवं दूरसंचार) अजय विमल (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात दो बजकर 39 मिनट पर मुकुंदपुर में मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने मेट्रो अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग जाने की सूचना मिली। इस अपार्टमेंट में दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी रहते हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘सोसाइटी की आंतरिक अग्निशमन प्रणाली चालू कर दी गई थी और दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।’’
उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार के तीनों सदस्य एक कमरे में थे और वे गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने कहा, “आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। हालांकि, प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। मामले की जांच जारी है।”
डीएमआरसी ने एक आधिकारिक बयान में अपने एक कर्मी और उनके परिवार की मौत की पुष्टि की।
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) अनुज दयाल ने बताया कि यह घटना लगभग रात में दो बजकर 34 मिनट पर हुई।
दयाल ने कहा, “तत्काल कार्रवाई और प्रयासों के बावजूद, परिवार को नहीं बचाया जा सका। पुलिस इस दुखद घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है।”
उन्होंने कहा कि डीएमआरसी पुलिस अधिकारियों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है और शोक संतप्त परिजनों के साथ है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात दो बजकर 39 मिनट पर सूचना मिलने पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
दमकल अभियान के दौरान, राकेश नामक एक कर्मी के हाथ में चोट लग गई। जगजीवन अस्पताल में इलाज के बाद राकेश को छुट्टी दे दी गई।
भाषा
राजकुमार अविनाश
अविनाश