श्रावस्ती (उप्र) आठ अगस्त (भाषा) श्रावस्ती जिले में इकौना थाना क्षेत्र के अच्छनपुरवा गांव में बृहस्पतिवार को नहा रही तीन किशोरियां तालाब में डूब गयीं। उनमें से एक को बचा लिया गया लेकिन दो की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मजरा अच्छनपुरवा में तीन किशोरियां करीना, राधा एवं सुमन बृहस्पतिवार को घास काटने गई थीं , उसी दौरान वे एक तालाब में तीनों नहाने गयीं और अचानक डूबने लगीं।
सूत्रों के मुताबिक खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने करीना (12) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि दो बहनें राधा (आठ) एवं सुमन (14) की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला है।
पुलिस का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा करीना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार