अजमेर में बनास नदी में नौका पलटी, तीन युवक डूबे

अजमेर में बनास नदी में नौका पलटी, तीन युवक डूबे

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 03:58 PM IST

जयपुर, 11 मार्च (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले में बनास नदी में नौका पलटने से तीन युवक डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सावर के थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि राजू और संदीप के शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि राजवीर की तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार अपराह्न की है जब पांच दोस्त नदी में नौकायान के लिए गए थे तभी नौका पलट गई। प्रवीण और सांवरा तैरकर बाहर निकल आए, जबकि राजवीर, संदीप और राजू डूब गए।

लाल ने बताया कि राजवीर की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी