भिवंडी: कोरोना संक्रमण के इस दौरान ने समाज के हर वर्ग का प्रभावित किया है। लॉकडाउन और महंगाई के चलते लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, सोना खरीदने की बात तो आप छोड़ ही दीजिए। लोग शादी में भी अब सोना खरीदने से पहले 100 बार सोचते हैं। लेकिन इस भयंकर संकट के दौर में भी एक ऐसा भी मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरसअल इस शख्स ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को खुश करने के लिए 100 तोला सोने का हार बनवा दिया।
दरअसल मामला भिवंडी के कोणगांव का है, जहां बाला कोली नाम के युवक की तीन दिन पहले शादी की सालगिरह थी। कोली ने सालगिरह धूमधाम से मनाई और पत्नी को 100 तोले का हार उपहार के तमौर पर दिया। फिर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर और वीडियो डाले इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया किया कि उसने पत्नी को 100 तोले का सोने का हार दिया है।
इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस बाना कोली के घर पहुंची और उसे थाने ले गई। जब उससे पूछा गया कि वह इतने महंगे जेवर की सुरक्षा कैसे करेगा? इसके बाद पुलिस ने सलाह दी कि वह अपना हार बैंक में रख दे। जिसके बाद बाला ने जो बताया उसे जानकर पुलिस के पांव तले जमीन खिसक गई।
बाला ने पुलिस को बताया कि यह जेवर को उसने पत्नी को उपहार दिया है, वो असली नहीं नकली है। इस हार को उसने महज 38 हजार रुपए की खरीदी है। मामले को लेकर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में भी पूछताछ की, जिसके बाद उसकी बात सही निकली।
इसके साथ ही कोणगांव पुलिस स्टेशन के सीनियर पी आई ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जेवरात से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना किया करें, इससे चोरों की नजर आपके ऊपर रहती है और घर में चोरी- डैकेती जैसी वारदात होने की आशंका रहती है।