Today News and Live Updates 09 December 2024 । Image Credit: IBC24
अंबिकापुर
कांग्रेस नेता ने पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव के जरीता लैतफलांग के सामने कसा तंज
कांग्रेस नेता और नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल ने कहा
छग में शराब घोटाला हो रहा था तब कांग्रेस प्रभारी कहां थे
उन्होंने दिल्ली में इसकी जानकारी क्यो नही दी
5 साल के कार्यलकाल का अनुभव अच्छा नहीं रहा
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हताशा है
ये हताशा दूर करना होगा तभी निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेंगे
पूर्व मंत्री TS सिंह देव, अमरजीत भगत भी थे मौजूद
पूर्व मंत्री TS सिंहदेव का CM विष्णुदेव साय ने जताया आभार
CM विष्णु देव साय ने X में TS सिंहदेव को लिखा
TS सिंहदेव जी,आपकी शुभेच्छा के लिए आभार
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हम काम कर रहे है
जनसुविधा के कामों में दलगत राजनीति को आड़े नहीं आने देना चाहिये
हम सभी अधूरे कामों को बिना किसी पूर्वाग्रह के पूरा कर रहे हैं
TS सिंहदेव ने स्वास्थ सुविधा पर राज्य सरकार की तारीफ की थी
पेंड्रा: आपसी रंजिश में फिर हुई चाकूबाजी
दाबेली दुकान संचालक को युवक ने मारा चाकू
आरोपी युवक को दुकान संचालक ने 1 महीने पहले मारा था चाकू
घटना के बाद जेल में था दुकान संचालक युवक
हमले में युवक घायल, इलाज जारी
आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
गौरेला थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पतालों में अब बनेंगे कार्ड ...
कलेक्टर ने आयुष्मान वय वंदना केयर बनाने के जारी किए निर्देश ...
शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों व नर्सिंग होम को जारी किए निर्देश ....
70 साल व उससे अधिक उम्र का बनेगा कार्ड ...
जिले में अब तक 20 हजार से अधिक वरिष्ठजनों का बना कार्ड ...
शासकीय अस्पतालों के साथ साथ 160 प्राइवेट अस्पताल योजना में शामिल .
रायपुर में नहीं थम रहा चाकूबाजों का आतंक
बोरियाखुर्द में बदमाश ने
दिनदहाड़े 3 बजे बुजुर्ग महिला को मारा चाकू
महिला के दोनों हाथ और चेहरे पर लगी चोट
मठपुरैना सिमरन सिटी में घुसे 3 चाकूबाज
ट्रेवल्स संचालक को चाकू मारने घुसे थे बदमाश
धमकी देने देकर वीडियो भी बनाते रहे बदमाश
दोनों घटना टिकरापारा थाना इलाके की
थाना प्रभारी ने दोनों मामलों में बयान देने से किया इंकार
संभल
संभल हिंसा के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी
SP सांसद के इलाके में भारी पुलिस बल के साथ दबिश
पुलिस ने 13 घरों पर दबिश के दौरान बरामद किए तमंचे और कारतूस
एक घर से 93 स्मैक की पुड़ियों को भी किया बरामद
पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया
SP कृष्ण कुमार विश्नोई और ASP के नेतृत्व में दो थानों की फोर्स के अलावा RRF, RAF ने दी दबिश
नखासा थाना इलाके का मामला
रामानुजगंज
जल संसाधन विभाग के तत्कालीन SDO गिरफ्तार
SDO संजय ग्रायकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करीब 8 करोड़ की राशि गबन कर 1 वर्ष से फरार था SDO
ग्रामीणों के मुआवजे की राशि को अपने निजी खाते में किया था ट्रांसफर
आरोपी SDO को पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार
रामानुजगंज थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर: DMF घोटाला मामला
DMF वेंडर मनोज कुमार द्विवेदी को ED ने कोर्ट में किया पेश
4 दिन की ED की कस्टोडियल रिमांड खत्म होने पर विशेष कोर्ट मे किया पेश
रानू साहू और माया वारियर का करीबी है मनोज
ED द्वारा पेश चालान सूची में मनोज कुमार द्विवेदी का भी है नाम
कोर्ट ने आरोपी मनोज को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
ईडी की विशेष कोर्ट मे आरोपी को किया था पेश
अंबिकापुर
पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव का बयान
मैंने नहीं की सरकार की तारीफ
109 करोड़ के लिए मैंने पहल की थी
ऐसे में हमारी बात का वजन पड़ रहा है
पूरा मैदान उनके लिए छोड़ दे क्या, भाजपा ने किया
हम भी पहल कर रहे है
मेकाहारा का काम हम लोगों ने चालू किया था
अब भी बहुत कुछ करने का काम है
जो हमने प्लान बनाया था
हमने प्लान बनाया था उस पर भाजपा काम कर रही है
पूरा क्रेडिट उन्हें लेने दे क्या
बिलासपुर: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेरोजगार युवक-युवतियों को बनाता था निशाना
12 से अधिक लोग हुए थे ठगी के शिकार
आरोपियों से 13 लाख नगदी,1 कार और अन्य समान जब्त
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
रायपुर: DMF घोटाला मामला,ED ने पेश किया चालान
रानू साहू, माया वारियर समेत 16 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश
8 हजार 21 पन्नों का प्रॉसिक्यूशन चालान पेश किया
ED की विशेष कोर्ट में पेश किया प्रॉसिक्यूशन चालान
ED ने 90 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का चालान पेश किया
सक्ती: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बयान
साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पर कहा
1 साल में भाजपा ने क्या क्या किया
अपना रिपोर्ट कार्ड बताएं
पिछ्ले शासन के स्वीकृत कार्यों को अपना बता के रिपोर्ट पेश कर रहें हैं
हमने जिसको उदघाटन किया था
उसका डबल उद्घाटन किया जा रहा है, हमें मंजूर नहीं है
विरोध करने पर डर लगता है
डबल इंजन की सरकार है कहीं हमें कुचल न दें
मंत्री, विधायक ऐसे कोई भी 5 कार्य बताएं
जो उन्होंने स्वीकृत, निर्माण औक उद्घाटन किया हो
जयपुर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट पर कहा, "मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान की सभे मंत्री, विधायक, अधिकारी और आमजन को राइजिंग राजस्थान के ऐसे सफल प्रयोग के लिए बधाई देता हूं, जिसमें देश और दुनिया के बड़े नामी उद्योगों ने राजस्थान में 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक निवेश के लिए MoU साइन किए हैं... राजस्थान हर क्षेत्र में दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ेगा..."
#WATCH जयपुर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट पर कहा, "मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान की सभे मंत्री, विधायक, अधिकारी और आमजन को राइजिंग राजस्थान के ऐसे सफल प्रयोग के लिए बधाई देता हूं, जिसमें देश और दुनिया के बड़े नामी उद्योगों ने राजस्थान… pic.twitter.com/VONBUJjpr7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
मंडी: भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "लोग पूछ रहे हैं कि ये(हिमाचल सरकार) किस बात का जश्न मना रहे हैं? हिमाचल प्रदेश में हजारों लोग बेघर हो गए हैं, जिनके घर बाढ़ में तबाह हो गए। घर बनाने के लिए 7 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज भी हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें राहत का एक भी रुपया नहीं मिला... 2 साल के कार्यकाल में हिमाचल बिकने पर आ गया, हिमाचल भवन बिकने की कगार पर है... ये सब गंभीर मुद्दे हैं। मौजूदा सरकार में लूट की इजाजत दी गई है... कांग्रेस पार्टी के नेता इसी में लगे हैं कि हिमाचल को कैसे लूटा जाए, बेचा जाए, यहां का माहौल कैसे खराब किया जाए। भाजपा ने तय किया है कि हम इन मुद्दों को उठाने के लिए लोगों के बीच जाएंगे, इसी के तहत हम आज मंडी आए हैं, मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री तक ये बात पहुंचेगी और वे इसका संज्ञान लेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।"
#WATCH मंडी: भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "लोग पूछ रहे हैं कि ये(हिमाचल सरकार) किस बात का जश्न मना रहे हैं? हिमाचल प्रदेश में हजारों लोग बेघर हो गए हैं, जिनके घर बाढ़ में तबाह हो गए। घर बनाने के लिए 7 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज भी हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें राहत का… pic.twitter.com/vJoRPS2JYQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
धार: तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्रावास के छात्र
हॉस्टल अधीक्षक और प्राचार्य को हटाने की मांग
हॉस्टल में गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार
अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शन किया समाप्त
एकलव्य बालक छात्रावास गंधवानी का मामला
धार: तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्रावास के छात्र
हॉस्टल अधीक्षक और प्राचार्य को हटाने की मांग
हॉस्टल में गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार
अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शन किया समाप्त
एकलव्य बालक छात्रावास गंधवानी का मामला
सूरजपुर: बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
शासकीय जमीन पर कब्जा करने का लगा रहे आरोप
गांव के ही एक व्यक्ति पर लगा रहे आरोप
कब्जा कर धान फसल की जबरन कटाई का भी आरोप
SDM के कार्रवाई करने का आश्वासन पर लौटे ग्रामीण
सूरजपुर के लटोरी इलाके का मामला
गोलाघाट: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा, "यह चिंतनीय विषय है, आज भारत के विदेश सचिव ढाका गए और हमारा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत कुटनीतिक रास्ते पर चलकर अच्छी पहल करेगा और हमारे हिंदू समाज को सुरक्षित करेगा..."
#WATCH गोलाघाट: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा, "यह चिंतनीय विषय है, आज भारत के विदेश सचिव ढाका गए और हमारा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत कुटनीतिक रास्ते पर चलकर अच्छी पहल करेगा और हमारे हिंदू समाज को सुरक्षित करेगा..." pic.twitter.com/KoVlmGLgIe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के MVA छोड़ने पर कहा, "स्वार्थ का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलता। ये सब छिपा हुआ उद्देश्य लेकर अपने परिवारवादी जमीनदारी को बढ़ाने के लिए एकजुट हुए थे। अब इनका असली चेहरा सामने आ रहा है। एक-एक कर सब अलग हो जाएंगे... महाराष्ट्र में परिवारवादियों की जमीनदारी खत्म हो गई, बिहार में भी वही इतिहास पुनः स्थापित होगा।" PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर उन्होंने कहा, "'जो लोग बीमार हैं, जिनकी मानसिकता पूरी तरह से राष्ट्र के खिलाफ है, अपनी संस्कृति और संस्कारों के विरुद्ध है, वहीं ऐसे मानसिकता का भाव झलकता है।"
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के MVA छोड़ने पर कहा, "स्वार्थ का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलता। ये सब छिपा हुआ उद्देश्य लेकर अपने परिवारवादी जमीनदारी को बढ़ाने के लिए एकजुट हुए थे। अब इनका असली चेहरा सामने आ रहा है। एक-एक कर… pic.twitter.com/YDkb3lZp0j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "सोरोस फाउंडेशन का कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है। यह एक बेवजह की अफवाह है... वे उस वास्तविक बात पर चर्चा नहीं कर रहे हैं जिसकी मांग की जा रही है... सत्ताधारी पार्टी एक फर्जी मामले पर सदन को चलने नहीं दे रही है..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "सोरोस फाउंडेशन का कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है। यह एक बेवजह की अफवाह है... वे उस वास्तविक बात पर चर्चा नहीं कर रहे हैं जिसकी मांग की जा रही है... सत्ताधारी पार्टी एक फर्जी मामले पर सदन को चलने नहीं दे रही है..." pic.twitter.com/Lj6jukOa5e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
मडगांव: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा सरस 2024 कार्यक्रम मडगांव के रविंद्र भवन में हो रहा है, मेरे साथ मंत्री भी मौजूद हैं। नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शनी शुरू की गई है, यहां महिला स्वयं सहायता समूहों के तमाम स्टॉल हैं। गोवा के सभी लोगों, पर्यटकों को यहां आकर उनके उत्पाद खरीदने चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए..."
#WATCH मडगांव: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा सरस 2024 कार्यक्रम मडगांव के रविंद्र भवन में हो रहा है, मेरे साथ मंत्री भी मौजूद हैं। नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शनी शुरू की गई है, यहां महिला स्वयं सहायता समूहों के तमाम स्टॉल हैं। गोवा के सभी लोगों,… pic.twitter.com/xqYWwS9O7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
CM विष्णु देव साय का बयान
आने वाले समय में मेकाहारा में 700 बेड का अस्पताल बनेगा
उसकी क्षमता 2000 बेड की हो जाएगी
TS सिंहदेव के तारीफ करने को लेकर कहा
वह सज्जन व्यक्ति है, स्वास्थ्य मंत्री थे
उनका कार्य कैसा रहा यह पूरा प्रदेश जानता है
मैं नहीं कहूंगा
दिल्ली: बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हमें अपनी चिंताओं से अवगत कराना चाहिए... अल्पसंख्यकों की भलाई और सुरक्षा महत्वपूर्ण है... इनमें से कुछ घटनाएं... बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की बताई गई हैं। यह बांग्लादेश के लिए अच्छा नहीं है। यह कुछ ऐसा है जिसे हमें निश्चित रूप से बताना चाहिए कि हम इस पर नज़र रख रहे हैं और हम इसके बारे में चिंतित हैं। मुझे लगता है कि विदेश सचिव ने सही काम किया होगा..."
#WTCH दिल्ली: बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हमें अपनी चिंताओं से अवगत कराना चाहिए... अल्पसंख्यकों की भलाई और सुरक्षा महत्वपूर्ण है... इनमें से कुछ घटनाएं... बांग्लादेश में… pic.twitter.com/BJ1LbxwHfG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
सिंधिया के प्रचार में न आने पर VD शर्मा का प्रेस नोट
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा
BJP को खड़े करने में सिंधिया परिवार की बड़ी भूमिका है
*इसी सिंधिया परिवार से
ज्योतिरादित्य सिंधिया आते हैं*
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिन-रात मेहनत कर रहे हैं
पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 9 दिसंबर को संविधान सभा की पहली बैठक हुई। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 साल का जश्न मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वव्यापी बनाने की प्रेरणा देती है... इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का भी आयोजन हो रहा है। मैं गीता की इस धरती को नमन करता हूं..."
#WATCH पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 9 दिसंबर को संविधान सभा की पहली बैठक हुई। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 साल का जश्न मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वव्यापी बनाने की प्रेरणा देती है... इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता… https://t.co/tbi4wHHZy8 pic.twitter.com/4C2IsTixhf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती है...2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसी ऐतिहासिक भूमि से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी...प्रधानमंत्री मोदी आज इसी कड़ी में यह दूसरी सौगात देश की बहनों को बीमा सखी योजना के रूप में इसी पवित्र भूमि से दे रहे हैं..."
#WATCH पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती है...2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसी ऐतिहासिक भूमि से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी...प्रधानमंत्री मोदी आज इसी कड़ी में यह दूसरी सौगात देश की… https://t.co/prn3eNF8xM pic.twitter.com/YxuIQfYYad
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ किया व महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी।
#WATCH पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ किया व महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/4OLMcyyNPm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
जीतू पटवारी पर भड़की पूर्व विधायक (किन्नर) शबनम मौसी
किन्नर का अपमान किया है,इन्हें किन्नर समाज का श्राप, लगेगा
जीतू पटवारी से मुलाकात का समय न मिलने पर भड़की शबनम मौसी
जीतू पटवारी में लोगो को जोड़ने की क्षमता नहीं है
कोई अध्यक्ष मिल नहीं रहा था इसलिए जीतू को अध्यक्ष बना दिया
जीतू को अध्यक्ष बनाने के बाद कांग्रेस की ओर खराबी हो रही है
जीतू पटवारी के घर गए थे उनके सहयोगियों ने मिलने नहीं दिया
कांग्रेस इनकी बपौती है क्या जिनसे चाहे मिलेंगे जिन्हें चाहते ठुकरा देंगे
जीतू पटवारी के आचरण ऐसे है तभी लोग छोड़ के जा रहे है
पहले भी सदस्यता लेते आई थी तो अपमानित किया था बहुत दुखी हूं
दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी का प्रतीक्षा है।
#WATCH दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी का प्रतीक्षा है।
(सोर्स: दिल्ली फायर सर्विस) pic.twitter.com/WGKtaYHeUa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
इंदौर : हाई कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और विधायक निर्मला सप्रे को जारी किया नोटिस
बिना विधायक निर्मला सप्रे के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने लगाई थी याचिका
निर्मला सप्रे की विधायकी को निरस्त करने के लिए पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
याचिका में निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने की रखी गई है मांग
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
जेपी नड्डा के आगमन पर बोले
नड्डा जी आ रहे है तो धान की कीमत को लेकर स्पष्ट करे कि क्या 3100 रुपए में धान खरीद हो रही है
शराब की घर घर डिलीवरी भी मोदी की गारंटी में शामिल है क्या
प्रदेश के युवा सूखे नशे की गिरफ्त में है
सरकार अपनी विफलताओं की भी जानकारी रिपोर्टकार्ड में साझा करेगी
युवाओं के लिए सरकार ने क्या किया, इसकी भी जानकारी दे
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..
नई दिल्ली।Today News and Live Updates 09 December 2024 : आरबीआई की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें कहा गया कि, संजय मल्होत्रा RBI के नए गर्वनर होंगे। वे 11 दिसंबर से अपना पद संभाल लेंगे जो अगले तीन साल के लिए होगा। वहीं वर्तमान गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा के नाम पर मुहर लगाई गई है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से, अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से, अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/efHgBa7Ff6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
सदन की कार्यवाहीः संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है। लोकसभा में पहले अदाणी, संभल जैसे मुद्दे और फिर भाजपा के राहुल गांधी पर गंभीर आरोपों को लेकर हंगामा हुआ। ऐसे ही राज्यसभा की कार्यवाही नोटों की गड्डी मिलने को लेकर हंगामेदार रही। आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस सांसद विजयकुमार उर्फ विजय वसंत ने सोमवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और कृषि उत्पादों और आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर माल और सेवा कर (जीएसटी) हटाने के मुद्दे पर चर्चा का आग्रह किया।
जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम: श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीसीपी पलहालन में एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पता चला कि बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) प्लांट कर रखी थी जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीसीपी पलहालन में सोमवार को एक संदिग्ध बैग मिला। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने बैग की जांच की तो उसमें आईईडी मिला।
दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की धमकी: दिल्ली के 40 स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं। एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बम धमकी की सूचना सबसे पहले डीपीएस आरके पुरम से सुबह 7.06 बजे और जीडी गोयनका पश्चिम विहार से सुबह 6.15 बजे मिली। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वाॅड और फायर ब्रिगेड की टीमें वहां भेजी गईं। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
मध्यप्रदेश में लव जिहादः लाख कोशिशों के बाद भी धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच अब दमोह जिले में फिर एक युवती लव जिहाद का शिकार हो गई। समुदाय विशेष का एक युवक एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। घटना के बाद आरोपी युवक फरार है। वहीं नाबालिग को देश की राजधानी दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फसल बर्बाद करने पर दो पक्षों में मारपीट-गोलीबारीः बिहार के जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के लगमा स्थित खेत में लगे चने का फसल को ट्रैक्टर के जरिए बर्बाद करने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई है। वहीं दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी करने का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। इधर घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
अंबिकापुर
कांग्रेस नेता ने पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव के जरीता लैतफलांग के सामने कसा तंज
कांग्रेस नेता और नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल ने कहा
छग में शराब घोटाला हो रहा था तब कांग्रेस प्रभारी कहां थे
उन्होंने दिल्ली में इसकी जानकारी क्यो नही दी
5 साल के कार्यलकाल का अनुभव अच्छा नहीं रहा
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हताशा है
ये हताशा दूर करना होगा तभी निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेंगे
पूर्व मंत्री TS सिंह देव, अमरजीत भगत भी थे मौजूद
पूर्व मंत्री TS सिंहदेव का CM विष्णुदेव साय ने जताया आभार
CM विष्णु देव साय ने X में TS सिंहदेव को लिखा
TS सिंहदेव जी,आपकी शुभेच्छा के लिए आभार
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हम काम कर रहे है
जनसुविधा के कामों में दलगत राजनीति को आड़े नहीं आने देना चाहिये
हम सभी अधूरे कामों को बिना किसी पूर्वाग्रह के पूरा कर रहे हैं
TS सिंहदेव ने स्वास्थ सुविधा पर राज्य सरकार की तारीफ की थी
पेंड्रा: आपसी रंजिश में फिर हुई चाकूबाजी
दाबेली दुकान संचालक को युवक ने मारा चाकू
आरोपी युवक को दुकान संचालक ने 1 महीने पहले मारा था चाकू
घटना के बाद जेल में था दुकान संचालक युवक
हमले में युवक घायल, इलाज जारी
आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
गौरेला थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पतालों में अब बनेंगे कार्ड ...
कलेक्टर ने आयुष्मान वय वंदना केयर बनाने के जारी किए निर्देश ...
शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों व नर्सिंग होम को जारी किए निर्देश ....
70 साल व उससे अधिक उम्र का बनेगा कार्ड ...
जिले में अब तक 20 हजार से अधिक वरिष्ठजनों का बना कार्ड ...
शासकीय अस्पतालों के साथ साथ 160 प्राइवेट अस्पताल योजना में शामिल .
रायपुर में नहीं थम रहा चाकूबाजों का आतंक
बोरियाखुर्द में बदमाश ने
दिनदहाड़े 3 बजे बुजुर्ग महिला को मारा चाकू
महिला के दोनों हाथ और चेहरे पर लगी चोट
मठपुरैना सिमरन सिटी में घुसे 3 चाकूबाज
ट्रेवल्स संचालक को चाकू मारने घुसे थे बदमाश
धमकी देने देकर वीडियो भी बनाते रहे बदमाश
दोनों घटना टिकरापारा थाना इलाके की
थाना प्रभारी ने दोनों मामलों में बयान देने से किया इंकार
संभल
संभल हिंसा के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी
SP सांसद के इलाके में भारी पुलिस बल के साथ दबिश
पुलिस ने 13 घरों पर दबिश के दौरान बरामद किए तमंचे और कारतूस
एक घर से 93 स्मैक की पुड़ियों को भी किया बरामद
पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया
SP कृष्ण कुमार विश्नोई और ASP के नेतृत्व में दो थानों की फोर्स के अलावा RRF, RAF ने दी दबिश
नखासा थाना इलाके का मामला
रामानुजगंज
जल संसाधन विभाग के तत्कालीन SDO गिरफ्तार
SDO संजय ग्रायकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करीब 8 करोड़ की राशि गबन कर 1 वर्ष से फरार था SDO
ग्रामीणों के मुआवजे की राशि को अपने निजी खाते में किया था ट्रांसफर
आरोपी SDO को पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार
रामानुजगंज थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर: DMF घोटाला मामला
DMF वेंडर मनोज कुमार द्विवेदी को ED ने कोर्ट में किया पेश
4 दिन की ED की कस्टोडियल रिमांड खत्म होने पर विशेष कोर्ट मे किया पेश
रानू साहू और माया वारियर का करीबी है मनोज
ED द्वारा पेश चालान सूची में मनोज कुमार द्विवेदी का भी है नाम
कोर्ट ने आरोपी मनोज को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
ईडी की विशेष कोर्ट मे आरोपी को किया था पेश
अंबिकापुर
पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव का बयान
मैंने नहीं की सरकार की तारीफ
109 करोड़ के लिए मैंने पहल की थी
ऐसे में हमारी बात का वजन पड़ रहा है
पूरा मैदान उनके लिए छोड़ दे क्या, भाजपा ने किया
हम भी पहल कर रहे है
मेकाहारा का काम हम लोगों ने चालू किया था
अब भी बहुत कुछ करने का काम है
जो हमने प्लान बनाया था
हमने प्लान बनाया था उस पर भाजपा काम कर रही है
पूरा क्रेडिट उन्हें लेने दे क्या
बिलासपुर: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेरोजगार युवक-युवतियों को बनाता था निशाना
12 से अधिक लोग हुए थे ठगी के शिकार
आरोपियों से 13 लाख नगदी,1 कार और अन्य समान जब्त
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
रायपुर: DMF घोटाला मामला,ED ने पेश किया चालान
रानू साहू, माया वारियर समेत 16 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश
8 हजार 21 पन्नों का प्रॉसिक्यूशन चालान पेश किया
ED की विशेष कोर्ट में पेश किया प्रॉसिक्यूशन चालान
ED ने 90 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का चालान पेश किया
सक्ती: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बयान
साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पर कहा
1 साल में भाजपा ने क्या क्या किया
अपना रिपोर्ट कार्ड बताएं
पिछ्ले शासन के स्वीकृत कार्यों को अपना बता के रिपोर्ट पेश कर रहें हैं
हमने जिसको उदघाटन किया था
उसका डबल उद्घाटन किया जा रहा है, हमें मंजूर नहीं है
विरोध करने पर डर लगता है
डबल इंजन की सरकार है कहीं हमें कुचल न दें
मंत्री, विधायक ऐसे कोई भी 5 कार्य बताएं
जो उन्होंने स्वीकृत, निर्माण औक उद्घाटन किया हो
जयपुर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट पर कहा, "मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान की सभे मंत्री, विधायक, अधिकारी और आमजन को राइजिंग राजस्थान के ऐसे सफल प्रयोग के लिए बधाई देता हूं, जिसमें देश और दुनिया के बड़े नामी उद्योगों ने राजस्थान में 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक निवेश के लिए MoU साइन किए हैं... राजस्थान हर क्षेत्र में दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ेगा..."
#WATCH जयपुर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट पर कहा, "मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान की सभे मंत्री, विधायक, अधिकारी और आमजन को राइजिंग राजस्थान के ऐसे सफल प्रयोग के लिए बधाई देता हूं, जिसमें देश और दुनिया के बड़े नामी उद्योगों ने राजस्थान… pic.twitter.com/VONBUJjpr7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
मंडी: भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "लोग पूछ रहे हैं कि ये(हिमाचल सरकार) किस बात का जश्न मना रहे हैं? हिमाचल प्रदेश में हजारों लोग बेघर हो गए हैं, जिनके घर बाढ़ में तबाह हो गए। घर बनाने के लिए 7 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज भी हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें राहत का एक भी रुपया नहीं मिला... 2 साल के कार्यकाल में हिमाचल बिकने पर आ गया, हिमाचल भवन बिकने की कगार पर है... ये सब गंभीर मुद्दे हैं। मौजूदा सरकार में लूट की इजाजत दी गई है... कांग्रेस पार्टी के नेता इसी में लगे हैं कि हिमाचल को कैसे लूटा जाए, बेचा जाए, यहां का माहौल कैसे खराब किया जाए। भाजपा ने तय किया है कि हम इन मुद्दों को उठाने के लिए लोगों के बीच जाएंगे, इसी के तहत हम आज मंडी आए हैं, मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री तक ये बात पहुंचेगी और वे इसका संज्ञान लेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।"
#WATCH मंडी: भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "लोग पूछ रहे हैं कि ये(हिमाचल सरकार) किस बात का जश्न मना रहे हैं? हिमाचल प्रदेश में हजारों लोग बेघर हो गए हैं, जिनके घर बाढ़ में तबाह हो गए। घर बनाने के लिए 7 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज भी हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें राहत का… pic.twitter.com/vJoRPS2JYQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
धार: तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्रावास के छात्र
हॉस्टल अधीक्षक और प्राचार्य को हटाने की मांग
हॉस्टल में गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार
अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शन किया समाप्त
एकलव्य बालक छात्रावास गंधवानी का मामला
धार: तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्रावास के छात्र
हॉस्टल अधीक्षक और प्राचार्य को हटाने की मांग
हॉस्टल में गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार
अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शन किया समाप्त
एकलव्य बालक छात्रावास गंधवानी का मामला
सूरजपुर: बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
शासकीय जमीन पर कब्जा करने का लगा रहे आरोप
गांव के ही एक व्यक्ति पर लगा रहे आरोप
कब्जा कर धान फसल की जबरन कटाई का भी आरोप
SDM के कार्रवाई करने का आश्वासन पर लौटे ग्रामीण
सूरजपुर के लटोरी इलाके का मामला
गोलाघाट: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा, "यह चिंतनीय विषय है, आज भारत के विदेश सचिव ढाका गए और हमारा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत कुटनीतिक रास्ते पर चलकर अच्छी पहल करेगा और हमारे हिंदू समाज को सुरक्षित करेगा..."
#WATCH गोलाघाट: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा, "यह चिंतनीय विषय है, आज भारत के विदेश सचिव ढाका गए और हमारा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत कुटनीतिक रास्ते पर चलकर अच्छी पहल करेगा और हमारे हिंदू समाज को सुरक्षित करेगा..." pic.twitter.com/KoVlmGLgIe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के MVA छोड़ने पर कहा, "स्वार्थ का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलता। ये सब छिपा हुआ उद्देश्य लेकर अपने परिवारवादी जमीनदारी को बढ़ाने के लिए एकजुट हुए थे। अब इनका असली चेहरा सामने आ रहा है। एक-एक कर सब अलग हो जाएंगे... महाराष्ट्र में परिवारवादियों की जमीनदारी खत्म हो गई, बिहार में भी वही इतिहास पुनः स्थापित होगा।" PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर उन्होंने कहा, "'जो लोग बीमार हैं, जिनकी मानसिकता पूरी तरह से राष्ट्र के खिलाफ है, अपनी संस्कृति और संस्कारों के विरुद्ध है, वहीं ऐसे मानसिकता का भाव झलकता है।"
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के MVA छोड़ने पर कहा, "स्वार्थ का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलता। ये सब छिपा हुआ उद्देश्य लेकर अपने परिवारवादी जमीनदारी को बढ़ाने के लिए एकजुट हुए थे। अब इनका असली चेहरा सामने आ रहा है। एक-एक कर… pic.twitter.com/YDkb3lZp0j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "सोरोस फाउंडेशन का कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है। यह एक बेवजह की अफवाह है... वे उस वास्तविक बात पर चर्चा नहीं कर रहे हैं जिसकी मांग की जा रही है... सत्ताधारी पार्टी एक फर्जी मामले पर सदन को चलने नहीं दे रही है..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "सोरोस फाउंडेशन का कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है। यह एक बेवजह की अफवाह है... वे उस वास्तविक बात पर चर्चा नहीं कर रहे हैं जिसकी मांग की जा रही है... सत्ताधारी पार्टी एक फर्जी मामले पर सदन को चलने नहीं दे रही है..." pic.twitter.com/Lj6jukOa5e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
मडगांव: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा सरस 2024 कार्यक्रम मडगांव के रविंद्र भवन में हो रहा है, मेरे साथ मंत्री भी मौजूद हैं। नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शनी शुरू की गई है, यहां महिला स्वयं सहायता समूहों के तमाम स्टॉल हैं। गोवा के सभी लोगों, पर्यटकों को यहां आकर उनके उत्पाद खरीदने चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए..."
#WATCH मडगांव: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा सरस 2024 कार्यक्रम मडगांव के रविंद्र भवन में हो रहा है, मेरे साथ मंत्री भी मौजूद हैं। नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शनी शुरू की गई है, यहां महिला स्वयं सहायता समूहों के तमाम स्टॉल हैं। गोवा के सभी लोगों,… pic.twitter.com/xqYWwS9O7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
CM विष्णु देव साय का बयान
आने वाले समय में मेकाहारा में 700 बेड का अस्पताल बनेगा
उसकी क्षमता 2000 बेड की हो जाएगी
TS सिंहदेव के तारीफ करने को लेकर कहा
वह सज्जन व्यक्ति है, स्वास्थ्य मंत्री थे
उनका कार्य कैसा रहा यह पूरा प्रदेश जानता है
मैं नहीं कहूंगा
दिल्ली: बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हमें अपनी चिंताओं से अवगत कराना चाहिए... अल्पसंख्यकों की भलाई और सुरक्षा महत्वपूर्ण है... इनमें से कुछ घटनाएं... बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की बताई गई हैं। यह बांग्लादेश के लिए अच्छा नहीं है। यह कुछ ऐसा है जिसे हमें निश्चित रूप से बताना चाहिए कि हम इस पर नज़र रख रहे हैं और हम इसके बारे में चिंतित हैं। मुझे लगता है कि विदेश सचिव ने सही काम किया होगा..."
#WTCH दिल्ली: बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हमें अपनी चिंताओं से अवगत कराना चाहिए... अल्पसंख्यकों की भलाई और सुरक्षा महत्वपूर्ण है... इनमें से कुछ घटनाएं... बांग्लादेश में… pic.twitter.com/BJ1LbxwHfG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
सिंधिया के प्रचार में न आने पर VD शर्मा का प्रेस नोट
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा
BJP को खड़े करने में सिंधिया परिवार की बड़ी भूमिका है
*इसी सिंधिया परिवार से
ज्योतिरादित्य सिंधिया आते हैं*
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिन-रात मेहनत कर रहे हैं
पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 9 दिसंबर को संविधान सभा की पहली बैठक हुई। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 साल का जश्न मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वव्यापी बनाने की प्रेरणा देती है... इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का भी आयोजन हो रहा है। मैं गीता की इस धरती को नमन करता हूं..."
#WATCH पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 9 दिसंबर को संविधान सभा की पहली बैठक हुई। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 साल का जश्न मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वव्यापी बनाने की प्रेरणा देती है... इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता… https://t.co/tbi4wHHZy8 pic.twitter.com/4C2IsTixhf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती है...2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसी ऐतिहासिक भूमि से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी...प्रधानमंत्री मोदी आज इसी कड़ी में यह दूसरी सौगात देश की बहनों को बीमा सखी योजना के रूप में इसी पवित्र भूमि से दे रहे हैं..."
#WATCH पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती है...2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसी ऐतिहासिक भूमि से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी...प्रधानमंत्री मोदी आज इसी कड़ी में यह दूसरी सौगात देश की… https://t.co/prn3eNF8xM pic.twitter.com/YxuIQfYYad
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ किया व महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी।
#WATCH पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ किया व महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/4OLMcyyNPm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
जीतू पटवारी पर भड़की पूर्व विधायक (किन्नर) शबनम मौसी
किन्नर का अपमान किया है,इन्हें किन्नर समाज का श्राप, लगेगा
जीतू पटवारी से मुलाकात का समय न मिलने पर भड़की शबनम मौसी
जीतू पटवारी में लोगो को जोड़ने की क्षमता नहीं है
कोई अध्यक्ष मिल नहीं रहा था इसलिए जीतू को अध्यक्ष बना दिया
जीतू को अध्यक्ष बनाने के बाद कांग्रेस की ओर खराबी हो रही है
जीतू पटवारी के घर गए थे उनके सहयोगियों ने मिलने नहीं दिया
कांग्रेस इनकी बपौती है क्या जिनसे चाहे मिलेंगे जिन्हें चाहते ठुकरा देंगे
जीतू पटवारी के आचरण ऐसे है तभी लोग छोड़ के जा रहे है
पहले भी सदस्यता लेते आई थी तो अपमानित किया था बहुत दुखी हूं
दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी का प्रतीक्षा है।
#WATCH दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी का प्रतीक्षा है।
(सोर्स: दिल्ली फायर सर्विस) pic.twitter.com/WGKtaYHeUa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
इंदौर : हाई कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और विधायक निर्मला सप्रे को जारी किया नोटिस
बिना विधायक निर्मला सप्रे के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने लगाई थी याचिका
निर्मला सप्रे की विधायकी को निरस्त करने के लिए पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
याचिका में निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने की रखी गई है मांग
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
जेपी नड्डा के आगमन पर बोले
नड्डा जी आ रहे है तो धान की कीमत को लेकर स्पष्ट करे कि क्या 3100 रुपए में धान खरीद हो रही है
शराब की घर घर डिलीवरी भी मोदी की गारंटी में शामिल है क्या
प्रदेश के युवा सूखे नशे की गिरफ्त में है
सरकार अपनी विफलताओं की भी जानकारी रिपोर्टकार्ड में साझा करेगी
युवाओं के लिए सरकार ने क्या किया, इसकी भी जानकारी दे