Today News and Live Updates 12 October
गुजरात: मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिर गई। मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी(डीडीओ) डॉ. हसरत जैस्मीन ने कहा, "10 मजदूर फंसे हुए थे और 8 शव बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति को जीवित बचा लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। बचाव अभियान जारी है..."
#WATCH गुजरात: मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिर गई।
मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी(डीडीओ) डॉ. हसरत जैस्मीन ने कहा, "10 मजदूर फंसे हुए थे और 8 शव बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति को जीवित बचा लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। बचाव अभियान… pic.twitter.com/C9wRjJwB5V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
भोपाल
विट्टन मार्केट स्तिथ दशहरा मैदान में तैयारियां पूरी
थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
प्रभु श्री राम और रावण के युद्ध का मंचन किया जाएगा
थोड़ी ही देर में होगा रावण दहन
54 फीट के रावण 53 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतले का होगा दहन
भव्य आतिशबाजी का होगा आयोजन
भोपाल
विट्टन मार्केट स्तिथ दशहरा मैदान में तैयारियां पूरी
थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
प्रभु श्री राम और रावण के युद्ध का मंचन किया जाएगा
थोड़ी ही देर में होगा रावण दहन
54 फीट के रावण 53 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतले का होगा दहन
भव्य आतिशबाजी का होगा आयोजन
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारे भाई-बहन जो यहां से चले गए हैं, वे घर वापस आ जाएं। अब समय आ गया है, उन्हें अपने घर वापस लौट जाना चाहिए। हम सिर्फ कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं सोचते, बल्कि हम जम्मू के लोगों के बारे में भी सोचते हैं, हमें उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उन्हें भी यह महसूस होना चाहिए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार उनकी दुश्मन नहीं है। हम भारतीय हैं और हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं..."
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारे भाई-बहन जो यहां से चले गए हैं, वे घर वापस आ जाएं। अब समय आ गया है, उन्हें अपने घर वापस लौट जाना चाहिए। हम सिर्फ कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं सोचते, बल्कि हम जम्मू के… pic.twitter.com/IqduKWTP2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
रावण भाठा मैदान पहुंची भगवान बालाजी की पालकी......
दुधाधारी मठ से रावण भाठा मैदान पहुंची बालाजी की पालकी......
लोगों ने आतिशबाजी कर, मोबाइल का फ्लैश जलाकर किया भगवान बालाजी का स्वागत
पालकी की आरती और रामलीला समाप्ति के बाद किया जाएगा रावण दहन
लाडवा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज विजयादशमी के अवसर पर मुझे लाडवा के अपने परिवारजनों को शुभकामनाएं देने का अवसर मिला है...मैं विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व सभी के लिए मंगलमय हो..."
#WATCH लाडवा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज विजयादशमी के अवसर पर मुझे लाडवा के अपने परिवारजनों को शुभकामनाएं देने का अवसर मिला है...मैं विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व सभी के लिए मंगलमय… pic.twitter.com/zXf8FfqeKi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कैथल में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे: PMO
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कैथल में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे: PMO https://t.co/fZuzb0IanK pic.twitter.com/bHkAfELMgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
देवास
राम नवमी पर राम मंदिर में लगा ताला
मंदिर में पूर्व मंत्री दीपक जोशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद
पूजन करने से मना करने पर असंतोष स्थिति
मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा
भारत मंदिरों में लगे ताले तोड़ने का देश
हम भी तोड़ेंगे पूजा करेंगे
प्रशासन और पुलिस सुरक्षा टीम तैनात
#WATCH मैनपुरी: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "भाजपा ने पूरी तैयारी की है। हम लोगों से जुड़ रहे हैं...हमें लगता है कि 10 सीटों पर भाजपा के पक्ष में परिणाम देने का काम मतदाता करेंगे...लोग कमल को वोट देंगे..." pic.twitter.com/rt8Q0xhi50
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
खरगोन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज मैं महेश्वर में एक गौशाला में आया हूं। हमारी सरकार गौमाता के प्रति बहुत चिंतित है। हमने सभी गौशालाओं को दी जाने वाली सहायता राशि दोगुनी कर दी है..."
#WATCH खरगोन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज मैं महेश्वर में एक गौशाला में आया हूं। हमारी सरकार गौमाता के प्रति बहुत चिंतित है। हमने सभी गौशालाओं को दी जाने वाली सहायता राशि दोगुनी कर दी है..." https://t.co/sm24I5vBGX pic.twitter.com/QNzmUe7sxb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
बलौदाबाजार-
CM विष्णुदेव साय ने गुरु दर्शन मेला की बधाई दी
विजयादशमी की भी दी बधाई
असत्य में सत्य के जीत, सच्चाई की जीत
आज शाम को रावण का वध होना है
काम क्रोध मद लोभ रूपी रावण के वध करने की जरूरत है
18वीं सदी में बाबा गुरु घासीदास बाबा ने समाज को परिवर्तन की दिशा में काम किया
शिक्षा समाज का मूलमंत्र है, शिक्षा बहुत जरूरी है, बेटा बेटी को पढ़ाना है
समाज को इसपर चिंता करने की जरूरत है
जिस तरह से बाबा गुरु घासीदास ने समरसता का पाठ पढ़ाया
उसी राह पर हमारी सरकार चल रही है
सभी वर्ग के लिए काम कर रही है
बलौदाबाजार-
CM विष्णुदेव साय का बयान
जीरो टॉलरेंस की दिशा में काम कर रहे हैं
मंदिर से मेनरोड तक CC रोड, जलाशय सौंदर्यीकरण
50 सीट के छात्रावास की घोषणा करता हूं
तेलासी बाड़ा के विकास के लिए पूर्व की सरकार में घोषणा करता हूं
एक गैंतरा से शमशान तक सड़क का निर्माण की घोषणा करता हूं
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "...आज विजयादशमी का दिन है। हमारा लक्ष्य बिहार से आसुरी ताकतों को भगाना और सत्य की विजय करवाना है और बिहार को विकास की ओर ले जाना, यह हमारा लक्ष्य है। हमारे लिए घर मायने नहीं रखता..." pic.twitter.com/pRzPqGyoSV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
रायपुर-
सीएम हाउस में CM विष्णु देव साय ने की शस्त्र पूजा
विजयदशमी के अवसर पर किया शस्त्र पूजन
विधिविधान से शस्त्रों की पूजा की और मां भगवती की आराधना की
मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्यमंत्री सुरक्षा के अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
रायपुर-
सीएम हाउस में CM विष्णु देव साय ने की शस्त्र पूजा
विजयदशमी के अवसर पर किया शस्त्र पूजन
विधिविधान से शस्त्रों की पूजा की और मां भगवती की आराधना की
मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्यमंत्री सुरक्षा के अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
दिल्ली-
NCPCR चीफ प्रियांक कानूनगो ने का बयान
मदरसों की फंडिंग पर रोका लगाने की मांग
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र
मदरसा बोर्ड को भंग करने की सिफारिश
मदरसों में पढ़ रहे हिंदू बच्चे स्कूलों में हो नामांकित
सीएम साय बलौदा बाजार के लिए रवाना
मंत्री दयाल दास बघेल और टंक राम वर्मा भी साथ में
तेलासीपुरी धाम जाकर गुरु मेला में होंगे शामिल
रवाना होने से पहले प्रदेश वासियों को दी शुभकामना
सीएम हाउस में आज संपन्न की शस्त्र पूजा
विजयादशमी के मौके पर की शस्त्र पूजा
जबलपुर@लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह मामले में बोले बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी
ये उनके संस्कार है जो संस्कार उन्हें मिले है,वह ऊपर से नीचे तक आए है
बहुत ज्यादा आश्चर्यजनक नहीं होना चाहिए,जो संस्कार उन्हें है वह जनता के सामने आए है,
अपने को लग रहा है वह उनके बेटे है,लेकिन जो संस्कार दिए गए है वह संस्कार है
कार्यवाई होनी चाहिए कानून सबके लिए एक है किसी के लिए अलग नहीं है कानून
कलबुर्गी, कर्नाटक: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वहां (हरियाणा में) कोई गठबंधन वाला नहीं था, जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन है। हरियाणा में ऐसा कोई गठबंधन वाला नहीं था, वहां एक कम्युनिस्ट पार्टी थी... ऐसा कुछ नहीं है, अगर हम जीतते हैं तो बहुत से लोग इसका श्रेय लेते हैं और अगर हम हारते हैं तो बहुत से लोग आलोचना करते हैं..."
#WATCH कलबुर्गी, कर्नाटक: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वहां (हरियाणा में) कोई गठबंधन वाला नहीं था, जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन है। हरियाणा में ऐसा कोई गठबंधन वाला नहीं था, वहां एक कम्युनिस्ट पार्टी थी... ऐसा कुछ नहीं है, अगर हम जीतते हैं तो बहुत से… pic.twitter.com/pU5fVKLsht
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
भोपाल
मुख्यमंत्री निवास में शस्त्र पूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी के अवसर पर किया शस्त्र पूजन
अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर शस्त्र पूजन
मुख्यमंत्री ने पारंपरिक वस्त्र धोती कुर्ता धारण कर वैदिक विधि से शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री निवास पर शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का पूजन किया
मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी स्टाफ शस्त्र पूजन में हुआ शामिल
इस दौरान बोले मुख्यमंत्री
विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व
जो हिंदू सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है
यह व्यक्ति को उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और अधर्म के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है
कर्ज और जीएसटी राशि पर सियासी तकरार जारी
कांग्रेस का आरोप, 8 महीने में कर्ज में डुबो दिया प्रदेश
मंत्री टंक राम वर्मा का पलटवार
साय सरकार में तेजी से विकास काम हो रहे
गांव, शहर , पंचायत हर जगह काम जारी
यह बीजेपी सरकार की उपलब्धि बड़ी उपलब्धि
आने वाले समय में और तेजी होगा विकास कार्य
कांग्रेस सरकार में अतिक्रमणकारियों का राज था
हमारी सरकार अतिक्रमण से मुक्त करा रही
अवैध खनन, कोयला, सट्टा माफिया पर लगाम लगा रहे
भाजपा शुरू से गौ विरोधी, कांग्रेस के आरोप पर मंत्री टंक राम वर्मा का पलटवार
उनकी सरकार में गोठान बना
गोठान के नाम पर लूट हुई, हजारों करोड़ लूटे
गोठान में न चारा था, न पानी
गाएं बंधक होती थीं, कई गोमाता की मौत हुई
हमारी सरकार गौ संरक्षण पर प्रोजेक्ट बना रही है
शंकराचार्य के बयान को कोट कर भूपेश बघेल ने किया था पोस्ट
भाजपा गौविरोधी, इसलिए गौठान, गोबर खरीदी बंद की
धार
शस्त्र पूजन में धार पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा
शास्त्र और शस्त्र आपके पास होना चाहिए: विजयवर्गीय
शस्त्र आपके पास है तो आप शास्त्रों के माध्यम से समझा सकते हैं
शस्त्र जिसके पास होंगे वही समझा सकता है नहीं तो लोग कमजोर कहेंगे
शांति की बात कर रहा है, हम शांति चाहते हैं: विजयवर्गीय
भोपाल पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा हुए शामिल
जगदीश देवड़ा का बयान
राष्ट्र और शास्त्र की रक्षा के लिए शस्त्र पूजा जरूरी- डिप्टी सीएम
आज पूरे प्रदेश में दशहरा पर शस्त्र पूजन हो रहे है
जिला पुलिस रक्षित केंद्र में शस्त्र पूजन
भोपाल सांसद आलोक शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी ने भी की शस्त्र पूजा
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस द्वारा EVM में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, "कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है लेकिन वो लॉन्च नहीं होता... हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है। वो कभी चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं, कभी हुड्डा को, तो कभी किसी और को और कह रहे हैं कि कश्मीर में मैं जीत गया लेकिन कहां जीते? उन्होंने 4 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन सिर्फ 6 सीटें जीतीं..."
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस द्वारा EVM में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, "कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है लेकिन वो लॉन्च नहीं होता... हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है।… pic.twitter.com/YasLRieg1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
जबलपुर
पुलिस लाइन में हुई शस्त्र पूजा
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे,विधायक अशोक रोहाणी और विधायक नीरज सिंह ने की शस्त्र पूजा
शस्त्र पूजा में आईजी अनिल कुशवाहा,डीआईजी टीके विद्यार्थी,एसपी आदित्य प्रताप सिंह समेत पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल
दिल्ली-
मैसूर-दरभंगा रेल हादसे पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
मैसूर-दरभंगा रेल हादसा बालसोर की तरह:राहुल गांधी
कितने परिवार और तबाह होंगे: राहुल गांधी
कई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया
जवाबदेही सबसे ऊपर से शुरू होती है
इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिए?
दिल्ली। Today News and Live Updates 12 October : दिल्ली में लाल किले पर चल रही रामलीला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुए। विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा, ”मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यह अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व है। यह पर्व सत्य और नैतिकता के मूल्यों में हमारी आस्था का प्रतीक है।
Today News and Live Updates 12 October : ग्वालियर। देशभर में आज विजयादशमी की धूम है। लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा का त्योहार मना रहे हैं। दशहरे के दिन रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को खड़ा कर दिया गया है। वहीं, देश के कई जगहों पर शस्त्र पूजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीएम साय बलौदा बाजार के लिए रवाना हो गए हैं। वे यहां तेलासीपुरी धाम जाकर गुरु मेला में शामिल होंगे। सीएम के साथ मंत्री दयाल दास बघेल और टंक राम वर्मा भी मौजूद हैं। वहीं, रवाना होने से पहले सीएम ने अपने निवास नें आज संपन्न की शस्त्र पूजा की और प्रदेश वासियों को शुभकामना दी।
कुल देवता की पूजा करने के लिए राजशाही पोशाक पहनकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देवघर पहुंचे हुए हैं। यहा वे सिंधिया रियासत के शास्त्रों और चिन्हों का पूजन कर रहे हैं। उनके साथ बेटे महा आर्यमन सिंधिया भी मौजूद है।
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में विजयादशमी मनाने के लिए एकत्रित होकर संघ प्रार्थना का पाठ करते हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व इसरो प्रमुख के. सिवन मौजूद हैं। पद्म भूषण और पूर्व इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं।
#WATCH महाराष्ट्र: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की।
पद्म भूषण और पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। pic.twitter.com/ShRFL5xEP9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
आज RSS की स्थापना के 99 साल भी पूरे हो रहे हैं। वह विजयादशमी का ही दिन था जब 1925 में संघ की स्थापना हुई थी। विजयदशमी उत्सव संघ के लिए कई मायनों में अहम होता है। संघ प्रमुख के संबोधन में संघ के भविष्य के कार्यक्रम और नीतियों की स्पष्टता देखने को मिलती है।
गुजरात: मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिर गई। मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी(डीडीओ) डॉ. हसरत जैस्मीन ने कहा, "10 मजदूर फंसे हुए थे और 8 शव बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति को जीवित बचा लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। बचाव अभियान जारी है..."
#WATCH गुजरात: मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिर गई।
मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी(डीडीओ) डॉ. हसरत जैस्मीन ने कहा, "10 मजदूर फंसे हुए थे और 8 शव बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति को जीवित बचा लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। बचाव अभियान… pic.twitter.com/C9wRjJwB5V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
भोपाल
विट्टन मार्केट स्तिथ दशहरा मैदान में तैयारियां पूरी
थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
प्रभु श्री राम और रावण के युद्ध का मंचन किया जाएगा
थोड़ी ही देर में होगा रावण दहन
54 फीट के रावण 53 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतले का होगा दहन
भव्य आतिशबाजी का होगा आयोजन
भोपाल
विट्टन मार्केट स्तिथ दशहरा मैदान में तैयारियां पूरी
थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
प्रभु श्री राम और रावण के युद्ध का मंचन किया जाएगा
थोड़ी ही देर में होगा रावण दहन
54 फीट के रावण 53 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतले का होगा दहन
भव्य आतिशबाजी का होगा आयोजन
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारे भाई-बहन जो यहां से चले गए हैं, वे घर वापस आ जाएं। अब समय आ गया है, उन्हें अपने घर वापस लौट जाना चाहिए। हम सिर्फ कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं सोचते, बल्कि हम जम्मू के लोगों के बारे में भी सोचते हैं, हमें उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उन्हें भी यह महसूस होना चाहिए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार उनकी दुश्मन नहीं है। हम भारतीय हैं और हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं..."
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारे भाई-बहन जो यहां से चले गए हैं, वे घर वापस आ जाएं। अब समय आ गया है, उन्हें अपने घर वापस लौट जाना चाहिए। हम सिर्फ कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं सोचते, बल्कि हम जम्मू के… pic.twitter.com/IqduKWTP2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
रावण भाठा मैदान पहुंची भगवान बालाजी की पालकी......
दुधाधारी मठ से रावण भाठा मैदान पहुंची बालाजी की पालकी......
लोगों ने आतिशबाजी कर, मोबाइल का फ्लैश जलाकर किया भगवान बालाजी का स्वागत
पालकी की आरती और रामलीला समाप्ति के बाद किया जाएगा रावण दहन
लाडवा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज विजयादशमी के अवसर पर मुझे लाडवा के अपने परिवारजनों को शुभकामनाएं देने का अवसर मिला है...मैं विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व सभी के लिए मंगलमय हो..."
#WATCH लाडवा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज विजयादशमी के अवसर पर मुझे लाडवा के अपने परिवारजनों को शुभकामनाएं देने का अवसर मिला है...मैं विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व सभी के लिए मंगलमय… pic.twitter.com/zXf8FfqeKi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कैथल में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे: PMO
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कैथल में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे: PMO https://t.co/fZuzb0IanK pic.twitter.com/bHkAfELMgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
देवास
राम नवमी पर राम मंदिर में लगा ताला
मंदिर में पूर्व मंत्री दीपक जोशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद
पूजन करने से मना करने पर असंतोष स्थिति
मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा
भारत मंदिरों में लगे ताले तोड़ने का देश
हम भी तोड़ेंगे पूजा करेंगे
प्रशासन और पुलिस सुरक्षा टीम तैनात
#WATCH मैनपुरी: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "भाजपा ने पूरी तैयारी की है। हम लोगों से जुड़ रहे हैं...हमें लगता है कि 10 सीटों पर भाजपा के पक्ष में परिणाम देने का काम मतदाता करेंगे...लोग कमल को वोट देंगे..." pic.twitter.com/rt8Q0xhi50
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
खरगोन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज मैं महेश्वर में एक गौशाला में आया हूं। हमारी सरकार गौमाता के प्रति बहुत चिंतित है। हमने सभी गौशालाओं को दी जाने वाली सहायता राशि दोगुनी कर दी है..."
#WATCH खरगोन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज मैं महेश्वर में एक गौशाला में आया हूं। हमारी सरकार गौमाता के प्रति बहुत चिंतित है। हमने सभी गौशालाओं को दी जाने वाली सहायता राशि दोगुनी कर दी है..." https://t.co/sm24I5vBGX pic.twitter.com/QNzmUe7sxb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
बलौदाबाजार-
CM विष्णुदेव साय ने गुरु दर्शन मेला की बधाई दी
विजयादशमी की भी दी बधाई
असत्य में सत्य के जीत, सच्चाई की जीत
आज शाम को रावण का वध होना है
काम क्रोध मद लोभ रूपी रावण के वध करने की जरूरत है
18वीं सदी में बाबा गुरु घासीदास बाबा ने समाज को परिवर्तन की दिशा में काम किया
शिक्षा समाज का मूलमंत्र है, शिक्षा बहुत जरूरी है, बेटा बेटी को पढ़ाना है
समाज को इसपर चिंता करने की जरूरत है
जिस तरह से बाबा गुरु घासीदास ने समरसता का पाठ पढ़ाया
उसी राह पर हमारी सरकार चल रही है
सभी वर्ग के लिए काम कर रही है
बलौदाबाजार-
CM विष्णुदेव साय का बयान
जीरो टॉलरेंस की दिशा में काम कर रहे हैं
मंदिर से मेनरोड तक CC रोड, जलाशय सौंदर्यीकरण
50 सीट के छात्रावास की घोषणा करता हूं
तेलासी बाड़ा के विकास के लिए पूर्व की सरकार में घोषणा करता हूं
एक गैंतरा से शमशान तक सड़क का निर्माण की घोषणा करता हूं
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "...आज विजयादशमी का दिन है। हमारा लक्ष्य बिहार से आसुरी ताकतों को भगाना और सत्य की विजय करवाना है और बिहार को विकास की ओर ले जाना, यह हमारा लक्ष्य है। हमारे लिए घर मायने नहीं रखता..." pic.twitter.com/pRzPqGyoSV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
रायपुर-
सीएम हाउस में CM विष्णु देव साय ने की शस्त्र पूजा
विजयदशमी के अवसर पर किया शस्त्र पूजन
विधिविधान से शस्त्रों की पूजा की और मां भगवती की आराधना की
मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्यमंत्री सुरक्षा के अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
रायपुर-
सीएम हाउस में CM विष्णु देव साय ने की शस्त्र पूजा
विजयदशमी के अवसर पर किया शस्त्र पूजन
विधिविधान से शस्त्रों की पूजा की और मां भगवती की आराधना की
मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्यमंत्री सुरक्षा के अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
दिल्ली-
NCPCR चीफ प्रियांक कानूनगो ने का बयान
मदरसों की फंडिंग पर रोका लगाने की मांग
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र
मदरसा बोर्ड को भंग करने की सिफारिश
मदरसों में पढ़ रहे हिंदू बच्चे स्कूलों में हो नामांकित
सीएम साय बलौदा बाजार के लिए रवाना
मंत्री दयाल दास बघेल और टंक राम वर्मा भी साथ में
तेलासीपुरी धाम जाकर गुरु मेला में होंगे शामिल
रवाना होने से पहले प्रदेश वासियों को दी शुभकामना
सीएम हाउस में आज संपन्न की शस्त्र पूजा
विजयादशमी के मौके पर की शस्त्र पूजा
जबलपुर@लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह मामले में बोले बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी
ये उनके संस्कार है जो संस्कार उन्हें मिले है,वह ऊपर से नीचे तक आए है
बहुत ज्यादा आश्चर्यजनक नहीं होना चाहिए,जो संस्कार उन्हें है वह जनता के सामने आए है,
अपने को लग रहा है वह उनके बेटे है,लेकिन जो संस्कार दिए गए है वह संस्कार है
कार्यवाई होनी चाहिए कानून सबके लिए एक है किसी के लिए अलग नहीं है कानून
कलबुर्गी, कर्नाटक: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वहां (हरियाणा में) कोई गठबंधन वाला नहीं था, जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन है। हरियाणा में ऐसा कोई गठबंधन वाला नहीं था, वहां एक कम्युनिस्ट पार्टी थी... ऐसा कुछ नहीं है, अगर हम जीतते हैं तो बहुत से लोग इसका श्रेय लेते हैं और अगर हम हारते हैं तो बहुत से लोग आलोचना करते हैं..."
#WATCH कलबुर्गी, कर्नाटक: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वहां (हरियाणा में) कोई गठबंधन वाला नहीं था, जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन है। हरियाणा में ऐसा कोई गठबंधन वाला नहीं था, वहां एक कम्युनिस्ट पार्टी थी... ऐसा कुछ नहीं है, अगर हम जीतते हैं तो बहुत से… pic.twitter.com/pU5fVKLsht
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
भोपाल
मुख्यमंत्री निवास में शस्त्र पूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी के अवसर पर किया शस्त्र पूजन
अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर शस्त्र पूजन
मुख्यमंत्री ने पारंपरिक वस्त्र धोती कुर्ता धारण कर वैदिक विधि से शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री निवास पर शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का पूजन किया
मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी स्टाफ शस्त्र पूजन में हुआ शामिल
इस दौरान बोले मुख्यमंत्री
विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व
जो हिंदू सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है
यह व्यक्ति को उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और अधर्म के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है
कर्ज और जीएसटी राशि पर सियासी तकरार जारी
कांग्रेस का आरोप, 8 महीने में कर्ज में डुबो दिया प्रदेश
मंत्री टंक राम वर्मा का पलटवार
साय सरकार में तेजी से विकास काम हो रहे
गांव, शहर , पंचायत हर जगह काम जारी
यह बीजेपी सरकार की उपलब्धि बड़ी उपलब्धि
आने वाले समय में और तेजी होगा विकास कार्य
कांग्रेस सरकार में अतिक्रमणकारियों का राज था
हमारी सरकार अतिक्रमण से मुक्त करा रही
अवैध खनन, कोयला, सट्टा माफिया पर लगाम लगा रहे
भाजपा शुरू से गौ विरोधी, कांग्रेस के आरोप पर मंत्री टंक राम वर्मा का पलटवार
उनकी सरकार में गोठान बना
गोठान के नाम पर लूट हुई, हजारों करोड़ लूटे
गोठान में न चारा था, न पानी
गाएं बंधक होती थीं, कई गोमाता की मौत हुई
हमारी सरकार गौ संरक्षण पर प्रोजेक्ट बना रही है
शंकराचार्य के बयान को कोट कर भूपेश बघेल ने किया था पोस्ट
भाजपा गौविरोधी, इसलिए गौठान, गोबर खरीदी बंद की
धार
शस्त्र पूजन में धार पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा
शास्त्र और शस्त्र आपके पास होना चाहिए: विजयवर्गीय
शस्त्र आपके पास है तो आप शास्त्रों के माध्यम से समझा सकते हैं
शस्त्र जिसके पास होंगे वही समझा सकता है नहीं तो लोग कमजोर कहेंगे
शांति की बात कर रहा है, हम शांति चाहते हैं: विजयवर्गीय
भोपाल पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा हुए शामिल
जगदीश देवड़ा का बयान
राष्ट्र और शास्त्र की रक्षा के लिए शस्त्र पूजा जरूरी- डिप्टी सीएम
आज पूरे प्रदेश में दशहरा पर शस्त्र पूजन हो रहे है
जिला पुलिस रक्षित केंद्र में शस्त्र पूजन
भोपाल सांसद आलोक शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी ने भी की शस्त्र पूजा
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस द्वारा EVM में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, "कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है लेकिन वो लॉन्च नहीं होता... हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है। वो कभी चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं, कभी हुड्डा को, तो कभी किसी और को और कह रहे हैं कि कश्मीर में मैं जीत गया लेकिन कहां जीते? उन्होंने 4 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन सिर्फ 6 सीटें जीतीं..."
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस द्वारा EVM में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, "कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है लेकिन वो लॉन्च नहीं होता... हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है।… pic.twitter.com/YasLRieg1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
जबलपुर
पुलिस लाइन में हुई शस्त्र पूजा
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे,विधायक अशोक रोहाणी और विधायक नीरज सिंह ने की शस्त्र पूजा
शस्त्र पूजा में आईजी अनिल कुशवाहा,डीआईजी टीके विद्यार्थी,एसपी आदित्य प्रताप सिंह समेत पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल
दिल्ली-
मैसूर-दरभंगा रेल हादसे पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
मैसूर-दरभंगा रेल हादसा बालसोर की तरह:राहुल गांधी
कितने परिवार और तबाह होंगे: राहुल गांधी
कई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया
जवाबदेही सबसे ऊपर से शुरू होती है
इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिए?