टीचर की नौकरी के लिए इंटरव्यू में सेक्स से जुड़े सवाल !

टीचर की नौकरी के लिए इंटरव्यू में सेक्स से जुड़े सवाल !

  •  
  • Publish Date - June 20, 2018 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

कोलकाता। कोलकाता। नौकरी के लिए इंटरव्यू में सवाल पूछना तो सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इंटरव्यू में सेक्स से जुड़े सवाल पूछे जाएं, तो कोई भी झेप सकता है। ऐसा ही एक वाकया हुआ कोलकाता में, जहां शिक्षक के नौकरी के लिए ऐसे सवाल पूछे गए। ट्रांसजेंडर सुचित्रा डे नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची थी, तो उससे स्कूल के प्रिंसिपल ने पूछा कि क्या वो लिंग परिवर्तन के बाद गर्भधारण कर सकती हैं। इतना ही नहीं, उनसे पूछा गया कि अगर वो सेक्स करने के बाद गर्भधारण कर लेती हैं तो क्या उनके ब्रेस्ट सामान्य औरत की तरह  ब्रेस्ट फीड करवा  सकेंगे।

 

ये भी पढ़ें –जम्मू कश्मीर में आठवीं बार राष्ट्रपति शासन, अब तक 11 बार चुनाव

 

प्रिंसिपल की इन बातों से आहत सुचित्रा डे के पास  10 साल टीचिंग एक्सपीयरेंस हैं वो अंग्रेजी और जिऑग्रफी दोनों विषय में मास्टर्स है.लेकिन इन सब के बाद  उसे आज भी समाज की गन्दी सोच का सामना करना पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें –ये क्या ! थाने में खाकी की निगरानी में ही पार हो रहे गाड़ियों के कलपुर्जे, देखिए वीडियो

यहां बता दे कि सुचित्रा डे पश्चिम बंगाल में लेजबियन, गे, बाइसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) फोरम की सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने समाज से अपने जैसे दूसरे लैंगिक अल्पसंख्यकों को खुले दिल से स्वीकार करने की अपील की है। खुद को देश के सबसे शिक्षित ट्रांसजेंडरों में से एक बताने वाली सुचित्रा ने राज्य मानवाधिकार आयोग को खत लिखते हुए इस मामले में दखल देने की मांग की है। 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में ट्रांसजेंडर को नई पहचान देते हुए थर्ड जेंडर कैटिगरी में रखा था। लेकिन इस फैसले के बावजूद समाज में ट्रांसजेंडरों से भेदभाव के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं।

 

 

 

वेब डेस्क IBC24