रायपुर। पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का खजाना घर आज खोला जाएगा। तीन दसक बाद ये खजानाघर खोलकर 10 लोगों की टीम तहखाने में प्रवेश करेगी। सुरक्षा और गड़बड़ी में किसी तरह का चूक ना हो इसके लिए लोगों को लंगोट पहनकर तहखाने में प्रवेश करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में IBC24 का महा सर्वे: कांग्रेस पर जनता का भरोसा, शिवराज से उठा विश्वास
ये भी पढ़ें- शाह के साथ चुनावी चर्चा में चुनिंदा चेहरे, वरिष्ठ मंत्रियों व कई बड़े नेताओं को नो-एंट्री
तहखानों में मौजूद बेशकीमती रत्न और भंडार गृह के निरीक्षण के लिए पुरी के गजपति महाराजा और आर्कियोलॉजी के दो अधिकारी जाएंगे। लोगों को खजाने को छूने की मनाही रखी गई है।
ये भी पढ़ें- वेदांता को NRDA ने भेजा 35 करो़ड़ का नोटिस
भंडार गृह करीब 34 साल बाद खोला जा रहा है, तहखाने जहरीले सांप होने की आशंका के बीच ऐहतियातन सपेरों को भी बुलाया गया है।
वेब डेस्क, IBC24