प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगूर रैली में ‘झूठ फैलाया’ : तृणमूल कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगूर रैली में ‘झूठ फैलाया’ : तृणमूल कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 09:20 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 09:20 PM IST

कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगूर में आयोजित जनसभा में ‘‘झूठ फैलाया।’’

तृणमूल ने दावा किया कि बड़े पैमाने पर घुसपैठ के प्रधानमंत्री के दावों के विपरीत, अधिकारियों को अभी तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों की मौजूदगी का पता नहीं चला है।

तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष जॉय प्रकाश मजूमदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मोदी ने बड़ी संख्या में घुसपैठियों की मौजूदगी की बात तो की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है या पश्चिम बंगाल सरकार की।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 11 वर्षों से, मोदीजी घुसपैठियों, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के बारे में झूठ का एक ही सिलसिला दोहराते आ रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहें कि वे ऐसे निष्कर्षों पर कैसे पहुंचे।’’

मजूमदार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने खुद कहा था कि एसआईआर की प्रक्रिया में 58 लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई थी, जिनका पता नहीं लगाया जा सका।

तृणमूल नेता ने दावा किया कि यह एक ऐसा आंकड़ा है, जो मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या अन्य भाजपा नेताओं की ओर से लगाए गए आरोपों का समर्थन नहीं करता है।

मजूमदार ने कहा, ‘‘लगभग 58 लाख नामों को हटाए जाने को घुसपैठ की आशंका से नहीं जोड़ा जा सकता। कोई भी रोहिंग्या नहीं मिला। यह विसंगति मतदाताओं की मौत, पलायन और प्रविष्टियों में दोहराव जैसे कारणों का नतीजा है।’’

उन्होंने कहा,‘‘इसलिए घुसपैठ के उनके आरोप निराधार साबित होते हैं।’’

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर मोदी की टिप्पणियों को लेकर तृणमूल नेता ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में स्थिति ‘‘कहीं अधिक गंभीर’’ है।

मजूमदार ने प्रधानमंत्री के अन्य मुद्दों को संबोधित करने के तरीके पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कश्मीर और दिल्ली में हुई आतंकी घटनाओं का जिक्र किया। साथ ही पूछा, ‘‘जब मणिपुर में आग लगी थी, तब मोदी क्या कर रहे थे?’’

मोदी ने रविवार को तृणमूल सरकार पर ‘वोट बैंक’ की राजनीति के लिए ‘‘घुसपैठियों की मदद करके राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने’’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पश्चिम बंगाल में तृणमूल के ‘‘महा जंगल राज’’ को समाप्त करना आवश्यक है।

हुगली जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सीमा पर बाड़ लगाने सहित महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों पर केंद्र के साथ सहयोग करने में ‘‘विफल’’ रही है।

भाषा धीरज पारुल

पारुल