हरियाणा में 10वीं की छात्रा का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

हरियाणा में 10वीं की छात्रा का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 12:46 AM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 12:46 AM IST

फरीदाबाद, छह मई (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर चलती कार में उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के चांदपुर गांव निवासी इंतजार और उसके साथी विकास के रूप में हुई है।

मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बल्लभगढ़ के पुलिस उपायुक्त राजकुमार वालिया ने बताया कि स्कूल जा रही 15 वर्षीय लड़की को तिगांव इलाके में आरोपियों ने जबरन कार में खींच लिया।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी इंतजार ने जान से मारने की धमकी देकर चलती कार में उसके साथ दो बार बलात्कार किया और इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसे कार से बाहर फेंककर भाग गए।

वालिया ने बताया कि पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त हुंडई एक्सेंट कार बरामद कर ली है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा नोमान रंजन

रंजन