गंग नहर में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो गिरफ्तार

गंग नहर में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 21, 2021 / 09:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नोएडा, 21 जून (भाषा) गंग नहर में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो लोगों को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 15 भैंसा बुग्गी बरामद की हैं। पुलिस के पहुंचने पर दस से अधिक लोग घटनास्थल से भाग गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली थी कि दर्जन भर लोग गांव दौला रजापुर के पास नहर के अंदर भैंसा बुग्गी उतारकर अवैध रूप से बालू खनन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से मोबीन तथा अयूब नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया हालांकि कुछ अन्य लोग नहर में भैंसा बुग्गी छोड़कर भाग गए। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है। पाठक ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से 15 भैंसा बुग्गी बरामद की हैं जिसमें अवैध रूप से खनन कर निकाली गई बालू भरी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को गंग नहर में दो युवतियां नहाते समय डूब गई थीं, उनके शवों की तलाश करने के लिए नहर का पानी बंद किया गया था। नहर में पानी कम होने का फायदा उठाकर खनन माफिया भैंसा बुग्गी लेकर नहर के अंदर उतर गए तथा अवैध रूप से बालू खनन करने लगे। भाषा सं.

मनीषा मानसीमानसी