पिस्तौल, हेरोइन के साथ सांबा में दो अपराधी गिरफ्तार

पिस्तौल, हेरोइन के साथ सांबा में दो अपराधी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 08:48 PM IST

जम्मू, 10 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सोमवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्तौल और 8.13 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रीतम सिंह उर्फ ​​सेठी और नारायण शर्मा उर्फ ​​शुन्ना को रामगढ़ इलाके में एक घर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अपराधी किसी जघन्य अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, तभी पुलिस दल ने खुफिया जानकारी के आधार पर अनूप सिंह उर्फ ​​मक्खन के घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के खिलाफ सांबा सहित जम्मू प्रांत के विभिन्न जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पिस्तौल के सात कारतूस, एक धारदार हथियार और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत