जम्मू के अखनूर में बस पलटने से दो लोगों की मौत, 16 घायल

जम्मू के अखनूर में बस पलटने से दो लोगों की मौत, 16 घायल

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 12:18 AM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 12:18 AM IST

जम्मू, दो जून (भाषा) जम्मू के अखनूर में रविवार को एक बस पलटने से दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शाम को कलीथ गांव के पास उस दौरान हुई जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान केवल कुमार और वी भगत के रूप में हुई है। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनमें से तीन को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जम्मू के अखनूर इलाके में पिछले चार दिनों में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है।

अखनूर में 30 मई को हुए भीषण सड़के हादसे में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस तुंगी-मोड़ में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 22 लोगों की मौत हुई थी और 57 अन्य घायल हो गए थे।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन