लुधियाना, 24 मई (भाषा) पंजाब के लुधियाना में शनिवार शाम आंधी के कारण एक फैक्टरी की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामधन और निरंजन के रूप में हुई है, जो दिहाड़ी मजदूर थे।
सहायक पुलिस आयुक्त दविंदर चौधरी ने बताया कि करबारा रोड पर स्थित फैक्टरी की दीवार गिरने के वक्त दोनों व्यक्ति उसके पास खड़े थे। वे मलबे के नीचे दब गए।
अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में हुई।
भाषा देवेंद्र धीरज
धीरज