उप्र : नोएडा में गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्रों की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, दो की मौत

उप्र : नोएडा में गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्रों की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, दो की मौत

  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 12:02 AM IST

नोएडा, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गलगोटिया विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि शनिवार को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कॉलेज की तरफ जा रहे थे, वहां उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल छात्रों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान जिकरुल्लाह बिलाल (20) और आर्यन यादव( 21) की मौत हो गई। जबकि दानिश का उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। तीनों गलगोटिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे थे।

भाषा

सं, रवि कांत रवि कांत