मिर्जापुर में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत

मिर्जापुर में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 05:43 PM IST

मिर्जापुर (उप्र), 17 नवंबर (भाषा) मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पड़री थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि कपसौर इलाके में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक दिहाड़ी-मजदूरी के लिए घर से निकले थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के शादी बनकट निवासी इंज़्मान (25) और इस्राइल (22) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी के अनुसार, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी