दक्षिण कश्मीर के बड़गाम में दो आतंकी ढेर, सेना चला रही सर्चिंग अभियान

दक्षिण कश्मीर के बड़गाम में दो आतंकी ढेर, सेना चला रही सर्चिंग अभियान

  •  
  • Publish Date - May 22, 2019 / 01:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नई दिल्ली । दक्षिण कश्मीर के बड़गाम में मंगलवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। वहीं अभी भी कुछ आतंकियों के इलाके में छुपे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के गोपालपोरा-कुलगाम में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Facebook पर EVM को लेकर भ्रामक जानकारी पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी,

खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने गोपालपोरा और कुलगामा के कई इलाकों को घेर लिया। सुरक्षाबल सभी घरों की तलाशी ले ही रहे थे कि इसकी भनक आतंकियों को लग गई। सुरक्षाबलों को आता देख आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। भारतीय सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की। दोनों ओर से चली फायरिंग में दो आतंकी मारे गए है।बता दें पिछले पांच दिनों में अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में 10 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं।

स्ट्रांग रूम में परिंदा भी नहीं मार सकता पर, EVM मशीन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा

लवासा के सुझाव पर निर्वाचन आयोग की मुहर, रिपोर्ट में दर्ज किया जाएगा असहमति का मत, लेकिन नहीं होगा सार्वजनिक