एमएनएम के दो और नेताओं ने इस्तीफा दिया

एमएनएम के दो और नेताओं ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

चेन्नई, 13 मई (भाषा) तमिलनाडु में कमल हासन नीत मक्कल निधी माईम (एमएनएम) के दो और नेताओं ने व्यक्तिगत कारण बताते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया। इनमें वरिष्ठ नेता और पूर्व आईएएस अफसर संतोष बाबू शामिल हैं।

पार्टी महासचिव (मुख्यालय) बाबू और राज्य सचिव पद्म प्रिया ने पार्टी के पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

इससे कुछ दिन पहले ही पार्टी उपाध्यक्ष डॉ आर महेंद्र ने इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने एमएनएम में लोकतंत्र के अभाव का आरोप लगाया था।

बाबू ने ट्विटर पर कहा, “ भारी मन से मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि मैं अपने पदों और मक्कल निधी माईम की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरा निर्णय व्यक्तिगत कारणों से है। मैं प्यार और दोस्ती के लिए कमल सर और हमारी टीम का आभार जताता हूं।”

पूर्व नौकरशाह ने छह अप्रैल को हुआ विधानसभा चुनाव वेलचेरी सीट से लड़ा था किंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मदुरावोयाल से चुनाव लड़ने वाली प्रिया ने भी एमएनएम से नाता तोड़ने की घोषणा की।

उन्होंने ट्वीट किया, “ काफी सोच-विचार के बाद मैंने एमएनएम के राज्य सचिव के अपने पद से और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है।”

भाषा नोमान माधव

माधव