राजस्थान में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, 413 नये मामले आए

राजस्थान में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, 413 नये मामले आए

  •  
  • Publish Date - August 4, 2022 / 08:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

जयपुर, चार अगस्त (भाषा) राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 413 नये मामले सामने आये हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को अजमेर में कोरोना वायरस संक्रमित दो और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,587 हो गई है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 413 नये मामले आए। इसी के साथ राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 12,95,631 हो गई।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में इस समय 2,331 उपचाराधीन मरीज हैं।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को आए 413 नए मामलों में राजधानी जयपुर के 153, जोधपुर के 41, अलवर के 35, उदयपुर के 29, अजमेर के 25, दौसा के 24, भीलवाडा-बीकानेर के 16-16 मरीज शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 289 मरीज संक्रमित मुक्त हुए हैं।

भाषा कुंज धीरज

धीरज