प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, देखें आंकड़ें

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को दो और लोगों की की मौत हो गई। वहीं संक्रमण के 246 नये मामले सामने आये हैं

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 12:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को दो और लोगों की की मौत हो गई। वहीं संक्रमण के 246 नये मामले सामने आये हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार को अजमेर और बीकानेर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत होने के साथ ही राज्य में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9576 हो गई है।

यह भी पढ़ें:  भाजपा नेता ने MPCC अध्यक्ष का महिला के साथ वीडियो किया ट्वीट, खड़ा हो गया हंगामा, मिली ये चेतावनी

उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में संकम्रण से 246 नये मामले आने के बाद कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 1438 हो गई है। वहीं बुधवार को 185 लोग वायरस संक्रमण से मुक्त हो गये।

यह भी पढ़ें: कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा खोलेगी मोर्चा, 26 जुलाई को विधानसभा का करेगी घेराव

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में मिले 246 नये संक्रमित मरीजों में जोधपुर में 63, जयपुर में 45, बीकानेर में 25, जालौर में 20, अजमेर में 19, उदयपुर में 14, अलवर में 13, नागौर में 8, भीलवाडा-दौसा में 5-5, राजसमंद-सिरोही में 4-4, कोटा-प्रतापगढ-बांसवाडा में 3-3 मरीज शामिल हैं।

और भी है बड़ी खबरें…