Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 03:44 PM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

दुमका: Road Accident News झारखंड के दुमका जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शनिवार शाम हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर महादेवगढ़ गांव के पास हुई। मृतकों की पहचान भाटिन गांव के शिवशंकर महतो, बेलटिकरी गांव के विभीषण महतो और दुमका जिले के सोनवाडांगल निवासी मंजय कुमार दास के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 29 से 31 वर्ष के बीच थी।

Road Accident News हंसडीहा के थाना प्रभारी तारा चंद ने बताया, ‘‘दुर्घटना शनिवार शाम को हुई। दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार थे और दूसरा अपनी बाइक पर अकेला था। उनके बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई और दो की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति को गंभीर चोट आईं और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शवों को दुमका के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हंसडीहा थाने में लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

इन्हें भी पढ़े:-

CGPSC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ के स्नातक पास युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी, CGPSC में अधीक्षक पद पर निकली भर्ती 

Karwa Chauth Video: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, पूजा का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल