बरेली में घने कोहरे के चलते ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

बरेली में घने कोहरे के चलते ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 05:18 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 05:18 PM IST

बरेली (उप्र) 21 दिसंबर (भाषा) बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में पीलीभीत राजमार्ग पर घने कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह हादसा शनिवार रात थाना हाफिजगंज क्षेत्र के सिथरा गांव के पास हुआ और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रवीण सोलंकी ने बताया कि मृतकों की पहचान पीलीभीत जिले के अजीतडांडी गांव निवासी प्रेमपाल (31) और सुनील कुमार (17) के रूप में हुई है जबकि घायल गोपाल का उपचार बरेली के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

एसएचओ ने बताया कि बरेली में पुताई का काम करने वाले तीनों मजदूर शनिवार रात एक ही बाइक से अपने गांव लौट रहे थे और देर रात जैसे ही वे सिथरा गांव के पास पहुंचे, नवाबगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

सोलंकी ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान