नोएडा (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कार सवार दो लुटेरों को गोली लगी, जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लूटी गई कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
ग्रेटर नोएडा जोन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुधीर कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को कासना कोतवाली क्षेत्र में हथियारों के बल पर एक व्यक्ति से कार लूट की घटना हुई थी। तभी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सोमवार रात पुलिस टीम ओमीक्रॉन प्रथम ए के पास वाहनों की तलाशी ले रही थी तभी एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे और घेराबंदी के दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कार सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान सिकंदराबाद निवासी अमित उर्फ मुत्तू कसाई और हाथरस निवासी शैलेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पुष्टि हुई है कि बरामद कार वही है, जिसे लूट की घटना में छीना गया था।
भाषा सं. गोला
गोला