बारामूला में दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया

बारामूला में दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

श्रीनगर, 22 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ।अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया, ”सुरक्षा बलों ने सोपोर के तुज्जर इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया । इस दौरान दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ।”

उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों की उम्र 20 और 21 साल की है और दोनों सोपोर शहर के रहने वाले हैं ।

उन्होंने बताया कि अभियान के मद्देनजर दोनों की पहचान का खुलासा अभी नहीं किया गया है ।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश