अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर मौत, शवों को निकालने में पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर मौत, Uncontrolled car fell into a deep gorge, three people died on the spot

  •  
  • Publish Date - April 30, 2023 / 11:57 AM IST,
    Updated On - April 30, 2023 / 01:20 PM IST

Vidisha borewell me giri bacchi

रियासी/जम्मूः जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि कार सवार शनिवार रात रियासी कस्बे से कराघ की ओर जा रहे थे, तभी टोटे गांव पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह 100 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गया।

Read More : सलमान ने चली शाहरुख जैसी चाल, टाइगर 3 के बाद साउथ के डायरेक्टर के साथ करेंगे काम…. 

अधिकारी के मुताबिक, कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कराघ के नसीब सिहं (65), टोटे के करनैल सिंह (47) और देवीगढ़ के महोन चंद्र (32) के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि गहरी खाई में गिरने के कापण वाहन में आग लग गई थी।

Read More : Covid-19 : राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले 564 कोरोना के नए केस, 4 संक्रमित मरीजों की मौत