Union Cabinet Meeting: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने दी मंजूरी

Union Cabinet Meeting: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 09:59 PM IST

Union Cabinet Meeting। Image Credit: ANI

नई दिल्ली। Union Cabinet Meeting: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर के अलग-अलग जिलों में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी है। ये विद्यालय उन जिलों खोले जाएंगे जिनको नवोदय विद्यालय योजना के तहत कवर नहीं किया गया है। इन नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से देश भर में 82,000 से अधिक छात्रों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

Read More: BJP Leader Madhukar Pichad Passes Away: बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बता दें कि, 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना और एक मौजूदा केंद्रीय विद्यालय के विस्तार के लिए 2025-26 से आठ साल की अवधि में 5,872.08 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित धनराशि की आवश्यकता है। वर्तामान समय में  सुचारू रूप से काम कर रहे केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 1,256 है, जिनमें से तीन विदेश- मॉस्को, काठमांडू और तेहरान में स्थित हैं। बयान में कहा गया कि इन स्कूलों में 13.56 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

Read More: Marpit Ka Viral Video : मकान मालिक ने कर दी किराएदार की पिटाई, साथियों ने भी दिया साथ, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

Union Cabinet Meeting: वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि, “नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री लाया गया सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में नामित किया गया, ताकि उन्हें अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय बनाया जा सके। ” इसी के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के तहत 26.463 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क और बेहतर हो जाएगा। इस पूरे खंड पर 21 स्टेशन होंगे और सभी ‘एलिवेटेड’ होंगे।

 


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp