‘राहुल गांधी 13 बार राजनीति में लॉन्च होकर हुए फेल’…! सदन में विपक्ष पर गरजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah’s speech in Lok Sabha live:केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने विपक्ष को जमकर खरीखोटी सुनाई।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 05:52 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 05:54 PM IST

Amit Shah’s speech in Lok Sabha live

Amit Shah’s speech in Lok Sabha live : नई दिल्ली। इस समय लोकसभा मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। 137 साल बाद सोमवार को राहुल गांधी ने सदन की बहस में हिस्सा लिया। अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार घमासान मचा हुआ है। विरोधी दल के नेता केंद्र सरकार ने अभी भी मणिपुर राज्य पर सवालों की बौछार कर रही है। इतना ही नहीं सत्ता पक्ष के नेता भी विपक्ष के गठबंधन इंडिया पर सवाल खड़े कर रहे है। इसी बीच अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर जारेदार भाषण देते हुए विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया।

read more : भारतीय बाजार में एंट्री लेने जा रहा Xiomi का ये धांसू फोन, सभी फोल्ड को करेगा फैल, यहां देखें फीचर्स 

Amit Shah’s speech in Lok Sabha live : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी के उदाहरण देते हुए कहा कि हमने ऐसे भी दिन देखें हैं कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिए सिर्फ 1 वोट की कमी थी लेकिन अपने किसी पर दवाब नहीं बनाया और हमारी सरकार चली गई। लेकिन बीजेपी ने धैर्य नहीं खोया। हमने पुन: अटल जी के मार्गदर्शन में देश में बीजेपी की सरकार बनाई। अटल जी के बाद 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और ये सरकार अब स्थिर हो गई है तो विपक्ष को डर लग रहा है।
read more : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा: लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह का सम्बोधन Live…
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने विपक्ष को जमकर खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सदन में एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें आज तक 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया है और 13 ही बार फेल हुए हैं। साथ ही कहा कि जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे। लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें