इस विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान, इस वजह से यहां प्रशासन ने लिया फैसला

इस विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलानः University exams postponed due to snowfall

  •  
  • Publish Date - February 23, 2022 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

One time fee for Recruitment Exam

श्रीनगरः  University exams postponed जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस चलते बीती रात से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसका असर हाईवे के साथ हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। कश्मीर में बर्फबारी होने के कारण हवाई और रेल सेवा प्रभावित हो गई है। वहीं कश्मीर विश्वविद्यालय ने खराब मौसम को देखते हुए बुधवार को होने वाली सभी यूजी, पीजी और व्यावसायिक कोर्सों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ माजिद जमान ने बताया कि स्थगित किए गए प्रश्नपत्रों की नई तारीखों की सूचना जल्द जारी की जाएगी।

Read more :  गहराया युद्ध का संकट: बाइडन ने कई देशों से रूस को वित्त उपलब्धता पर लगाई पाबंदी.. और भी कई दिए हैं सख्त निर्देश 

41 विमानों को किया गया रद्द
University exams postponed श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। भारी बर्फबारी के चलते अब तक यहां के कुल 41 उड़ानों को रद्द किया गया है। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि अभी भी लगातार हिमपात हो रहा है हालांकि हमारा स्नो क्लियरिंग टीम रनवे और एप्रन पड़ रही बर्फ को निरंतर हटाने में जुटी हुई है। वहीं विजिबिलिटी की बात करें तो वह महज 400 मीटर तक है। अभी तक करीब 41 उड़ाने रद कर दी गई हैं। उड़ानों की स्थिति को लगातार अपडेट किया जा रहा है। यात्रियों को आगामी उड़ानों में अगली उपलब्ध उड़ान में समायोजित किया जाएगा।

Read more :  एयरपोर्ट पर बिछी बर्फ की सफेद चादर, कई विमानों को किया गया रद्द, मौसम विभाग ने लोगों को घर में रहने की दी हिदायत 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बर्फबारी की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने बर्फबारी व बारिश के दौरान लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। IMD के मुताबिक, कश्मीर और आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी होते रहने की संभावना है। जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्‍की बारिश के साथ हिमपात हो सकता है। जबकि मैदान इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।