अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस व उनके परिवार ने दिल्ली के ‘‘कॉटेज एम्पोरियम’’ में खरीदारी की

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस व उनके परिवार ने दिल्ली के ‘‘कॉटेज एम्पोरियम’’ में खरीदारी की

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 07:19 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा और अपने तीन बच्चों के साथ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम (सीसीआईई) गए, जहां उन्होंने भारतीय हस्तशिल्प की कुछ पारंपरिक वस्तुएं खरीदीं।

वेंस आज सुबह दिल्ली पहुंचे और इसके बाद वह यमुना किनारे स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर गए। बाद में वह कॉटेज एम्पोरियम पहुंचे। यह एक सरकारी शोरूम है और प्रामाणिक हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों के लिए जाना जाता है।

सीसीआईई की महाप्रबंधक मीरा सोमानी ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, ‘यह एक अद्भुत यात्रा थी और उन्होंने (वेंस ने) इसका भरपूर आनंद लिया। हम काफी उत्साहित थे। उन्होंने हमारे शोरूम से खरीदारी भी की।’’

कॉटेज एम्पोरियम के कर्मचारियों के अनुसार, वेंस ने लकड़ी के सामान, हथकरघा उत्पाद और पीतल के बर्तन खरीदे। कर्मचारी अनिल रजक ने कहा, ‘वह भारतीय हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को एक ही जगह देखकर बहुत खुश हुए।’

साल 1952 में स्थापित, सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम की परिकल्पना भारत की शिल्प विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी।

वेंस के दिल्ली पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश