उत्तर प्रदेश: दलित नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश: दलित नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 09:22 PM IST

कौशांबी, 29 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दलित नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कोखराज थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने 24 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी नाराज होकर रिश्तेदारों के पास चली गई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल को लड़की के घर लौटने की सूचना पर उसके बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग और सुपुर्दगीनामा कर उसे उसके पिता के साथ घर भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को लड़की के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही शैलेंद्र सरोज उर्फ जाहिद, उसके दोस्त शेरू उर्फ नजर अहमद और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया तथा जान से मारने की धमकी दी।

सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोखराज थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) और एससी-एसटी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद बयान दर्ज कराने के लिए उसे न्यायालय भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र