उप्र : बदायूं में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर, दो युवकों की मौत

उप्र : बदायूं में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर, दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 12:04 AM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 12:04 AM IST

बदायूं, 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कोतवाली बिसौली क्षेत्र में मंगलवार शाम दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा बिसौली क्षेत्र के आसफपुर रोड पर हुआ। फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सैंडोला निवासी नेकपाल (22) मंगलवार शाम किसी काम से आसफपुर गया था और जब वह वापस अपने घर आ रहा था, तभी आसफपुर रोड पर गांव मोहकमपुर के पास उसकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि इस मोटरसाइकिल को गांव कौरेरा का अमर प्रताप (24) चला रहा था।

पुलिस के अनुसार अमर प्रताप की मोटरसाइकिल के हैंडल पर मोबाइल फोन का स्टैंड लगा था, जिस पर मोबाइल रखा था और वह चलती मोटरसाइकिल पर ही रील बना रहा था। दोनों मोटरसाइकिलों की रफ्तार भी काफी अधिक थी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) के के सरोज ने बताया कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आसफपुर रोड पर आमने-सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मोटरसाइकिल सवार अपने हैंडल पर मोबाइल का स्टैंड लगाकर रील बना रहा था जिससे वह सामने से आती हुई दूसरी मोटरसाइकिल को नहीं देख सका और दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत