Uttarakhand Cloudburst News/ Image Credit: Pushkar Singh Dhami X Handle
जमुआर नाले में 3 लड़के नहाने गए थे और डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से बच्चों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया: सिद्धार्थ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
पटना: राहुल गांधी के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये पहली बार नहीं है। सनातन को हमेशा अपमानित करने का काम करते हैं। INDI गठबंधन के लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। आज इन्होंने हिन्दू को हिंसावादी कहकर भारत माता की आत्मा को चोटिल किया है। ये व्यक्ति मां भारती के संस्कार और संस्कृति को नहीं समझता..."
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनक ही नहीं शर्मनाक भी है। चुनाव के समय राहुल गांधी हिन्दू वोट के लिए खुदको जनेऊ पहनकर हिन्दू प्रदर्शित करते हैं और लोकसभा पहुंच जाते हैं तब हिन्दू धर्म का, हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं...इटली की मानसिकता भारत में नहीं चलेगी।"
संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा, ''मैं राहुल गांधी के बयान की घोर भर्त्सना करता हूं, उनके माध्यम से पूरे हिंदू समाज लज्जित हुआ है... लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी कुंचित मानसिकता का प्रतीक है...उन्हें नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए...कांग्रेस पार्टी को इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।"
तत्कालीन कांग्रेस सरकार के CM और मंत्रियों के खिलाफ पत्र
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी ने कहा
जिन्होंने पत्र लिखा है वह कांग्रेसी नहीं है
कांग्रेस का सदस्य होता तो परिवार में बात रखता
अपने पत्र को सार्वजनिक नहीं करता: हरीश चौधरी
संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा, ''मैं राहुल गांधी के बयान की घोर भर्त्सना करता हूं, उनके माध्यम से पूरे हिंदू समाज लज्जित हुआ है... लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी कुंचित मानसिकता का प्रतीक है...उन्हें नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए...कांग्रेस पार्टी को इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।"
संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदे है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है...विपक्ष के नेता के पद की एक गरिमा होती है वे उस गरिमा के विपरीत आचरण कर रहे हैं...''
#WATCH संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदे है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम… pic.twitter.com/01MjbItoBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
ग्वालियर
कैफे और लोंज में की छापामार करवाई
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
कॉस्मो लोंज, द स्काई क्लब, द डीजे लौंज पर की गई कार्रवाई
आबकारी पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
आबकारी पुलिस की कार्रवाई के दौरान क्लब में मौजूद युवक युवतियों में मचा हड़कंप
अवैध रूप से शराब परोसने की दी शिकायत
लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उनका बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है...हिन्दू भारत का मूल समाज है। भारत की आत्मा है। हिन्दू जाति या सांप्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। राहुल गांधी के इस बयान ने हिन्दुओं पर टिप्पणी की हैं वो सत्य से परे, भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने वाला है। उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए...मैं राहुल गांधी के इस वक्तव्य की निंदा करता हूं"
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उनका बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है...हिन्दू भारत का मूल समाज है। भारत की आत्मा है। हिन्दू जाति या सांप्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। राहुल गांधी के इस बयान… pic.twitter.com/5uKe0mMRYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
33 जिलों के प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए
33 IAS को बनाया गया प्रभारी सचिव
PS निहारिका बारिक रायपुर प्रभारी सचिव नियुक्त
ACS मनोज पिंगुआ बिलासपुर प्रभारी सचिव नियुक्त
ACS ऋचा शर्मा बस्तर प्रभारी सचिव नियुक्त
ACS सुब्रत साहू दुर्ग प्रभारी सचिव नियुक्त
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
दिल्ली: नए आपराधिक कानूनों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...पूरा कानून तमिल में होगा। कार्यवाही भी तमिल में होगी। अगर कानून के नाम को लेकर भी कोई विरोध है तो मिलकर करें। मुख्यमंत्री या सांसद किसी ने भी न मुझसे समय मांगा है और न कोई मिलने आया। फिर भी मैं सभी से अपील करता हूं आपकी आपत्तियों को लेकर मुझे मिलें।"
इंदौर
इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
गधे की फोटो पर लगाई राहुल की तस्वीर
कार्यकर्ताओं ने जलाया राहुल गांधी का पुतला
राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं पर दिए गए बयान से नाराज है भाजपाई
चप्पलों से राहुल गांधी के पुतले को मारने के बाद जलाया पुतला
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "...उन्होंने(राहुल गांधी) सभी धर्मों के बारे में कहा, उन्होंने इस्लाम पर बोला, बौद्ध पर बोला... लेकिन भाजपा इसे ऐसे दिखा रही है कि जैसे उन्होंने(राहुल गांधी) सिर्फ हिंदुओं पर हमला किया है... उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं... उनका कहना है कि कोई भी धर्म ये नहीं सिखाता की हम किसी को डराएं या नफरत फैलाएं।"
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "...उन्होंने(राहुल गांधी) सभी धर्मों के बारे में कहा, उन्होंने इस्लाम पर बोला, बौद्ध पर बोला... लेकिन भाजपा इसे ऐसे दिखा रही है कि जैसे उन्होंने(राहुल गांधी) सिर्फ हिंदुओं पर हमला किया है... उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं... उनका कहना है कि कोई भी धर्म ये नहीं सिखाता की हम किसी को डराएं या नफरत फैलाएं।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "...उन्होंने(राहुल गांधी) सभी धर्मों के बारे में कहा, उन्होंने इस्लाम पर बोला, बौद्ध पर बोला... लेकिन भाजपा इसे ऐसे दिखा रही है कि जैसे उन्होंने(राहुल गांधी) सिर्फ हिंदुओं पर हमला… pic.twitter.com/9d9FcIptFb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
टीकमगढ़-
युवक ने की 5 साल के मासूम की हत्या
पड़ोसी युवक क्राइम सीरियल देखकर की हत्या
आरोपी को युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आलमपुरा गांव के तालाब में मिला था शव
3 दिन पहले देहात थाना क्षेत्र के पास मिला था शव
पुलिस कंट्रोल रूम में किया मामले का खुलासा
गौवंश परिवहन और ट्यूब वेल खुला छोड़ने वालों को नहीं बख्शेंगे :- मुख्यमंत्री डॉ यादव
प्रदेश में गोवध की मंशा से गौवंश के परिवहन का अवैध कृत्य करने वाले वाहन कई बार न्यायालय से छूट जाते हैं....
नियमों के उल्लंघन पर पकड़े गए वाहनों के प्रकरण में वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी..
वाहन जब्त होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा....
धार: 5 लोगों के शव फांसी पर लटकते मिलने का मामला
IG इंदौर ग्रामीण अनुराग का बयान
खुदकुशी करने का कारण अब तक अज्ञात
पुलिस SP, FSL टीम सहित अमला घटना की जांच में जुटी है
जल्दी ही कारणों का पता लगा लेगी पुलिस टीम: IG
अलीराजपुर के सोंडवा थाना क्षेत्र में हुई घटना
महासमुंद
कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण ने वितरण केन्द्र का घेराव
पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व किया घेराव
बिजली कटौती के विरोध में वितरण केन्द्र किया घेराव
बेरिकेडिंग को तोड़कर वितरण केन्द्र में घूसा प्रदर्शनकारी
नागरिकों के साथ पूर्व विधायक वितरण केन्द्र कार्यालय के सामने बैठे धरना पर
धरना स्थल पर पहुंचे विद्युत विभाग के अफसर
तुमगांव उपकेन्द्र में कर रहे प्रदर्शन
पत्थलगांव
नकली नोटों का करोबार करने वाले आरोपी गिरफ्तार
आरोपी संपत कुमार टोप्पो गिरफ्तार, 3 बदमाश फरार
75 हजार रुपये के 500 के नकली नोट और कार जब्त
आरोपी ओडिशा में खपाते थे 500 रुपए के नकली नोट
50 हजार के बदले देते थे 2.50 लाख कीमत के नकली नोट
बागबहार थाना पुलिस ने चिकनीपानी गांव में दी थी दबिश
बैकुंठपुर- विद्युत कटौती से नाराज कांग्रेसी SDM कार्यालय पहुंचे
अघोषित बिजली कटौती को लेकर जताई नाराजगी
8 से 10 घंटे रोजाना हो रही बिजली कटौती
ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार की मांग की
10 दिनों में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की कही बात
रामानुजगंज-
IBC24 की खबर का असर
उफनती नदी पार करते युवक का वीडियो हुआ था वायरल
खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आया प्रशासन
जल संसाधन विभाग ने एनिकट के सभी गेटों को खोला गया
कर्मचारियों ने एनिकट के दोनों तरफ गेट में लगाया ताला
भिलाई-
BSP के ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुआ हादसा
करेंट की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत
चोरी करने की नियत से पहुंचा था अज्ञात व्यक्ति
बिजली के तार को काटते समय करेंट लगने से हुई मौत
मृतक युवक की नहीं हुई है पहचान, पुलिस जांच में जुटी
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी...
विश्वाविद्यालय के कुलपति कुल गुरु और उपकुल गुरु होंगे...
जो कंपनी बोर करती है और मालिक जिसने बोर कराया है और बोर बंद नहीं करता है तो शासन बोरवेल बंद करेेगा...
गोवंश परिवहन की गाड़ी को कलेक्टर राजसात कर सकेंगे...
कानून में बदलाव पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सदन में अपना वक्तव्य रखेंगे..... कैलाशवर्गीय
भोपाल....
सीएम डॉ मोहन यादव का बयान...
आज से नए कानून लागू होने पर बोले सीएम मोहन यादव....
आज का दिन देश और राज्य के लिए बड़ा दिन है...
अंग्रेजो के समय जो तीन बड़े अधिनियम चले आ रहे थे उनको बदलने का काम पीएम मोदी ने किया है..
इस पर वक्तव्य कल विधानसभा में देने वाला हू-सीएम...
मध्य प्रदेश की सरकार ने पर्याप्त ट्रेनिंग के साथ इसे यहां लागू कर रही है....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान....
आज से प्रदेश में चेक पोस्ट बन्द हों रहे है....
एमपी में टोल पोस्ट पर अवैध वसूली को रोकने का काम किया है..
सरकार सदैव संवेदनशील मुद्दों पर काम करती रहेगी...
बैकुंठपुर-
गड्ढे में डूबने से 3 साल के मासूम की मौत का मामला
आंगनबाड़ी केंद्र के पास खुदवाया गया था सोखता
चेरवापारा पंचायत सचिव बनवारीलाल साहू निलंबित
सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के लिए SDM को भेजा गया अनुशंसा पत्र
जिपं CEO ने सभी पंचायतों को खुले गड्ढे नहीं छोड़ने के दिए निर्देश
उपसंचालक पंचायत के साथ एक टीम कर रही है जांच
पीड़ित परिवार से टीम ने मुलाकात कर ली पूरी जानकारी
भोपाल...
नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले में चर्चा कराए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान....
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया धन्यवाद....
मांग है कि 14 दिन की बैठकें पूरी चले...
विपक्ष के हंगामें को लेकर आरोप लगाए जाते हैं...
हम चाहते हैं कि बीच का रास्ता निकाल कर चर्चा कराई जाए... कोर्ट में जो मामला है उसे पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं... नर्सिंग काउंसिल की पालिसी बनाने वाले अधिकारियों पर एक्शन हो....
इस पूरे घोटाले को लेकर कांग्रेस पर्दाफाश करेेगी...
दीपक बैज का बयान
आदिवासी सीएम के राज में आदिवासी सुरक्षित नही है
बस्तर का आदिवासी अब राजधानी में सुरक्षित नही है
नया रायपुर में लिफ्ट मांगने वाले बच्चे की हत्या के मामले पर बोल रहे दीपक बैज
पुलिस निष्क्रिय और निक्कमी बन गई है
गृह मंत्री अनुभवी नहीं है इसलिए प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है
कोलकाता: TMC नेता व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, "जे.पी. नड्डा दूसरे राज्यों पर नजर रखें तो अच्छा है। पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है। थोड़ी बहुत घटनाएं यहां-वहां हो रही हैं लेकिन सरकार या पार्टी की ओर से हम इन घटनाओं का समर्थन नहीं कर रहे हैं... वे(जे.पी. नड्डा) क्या मणिपुर गए थे?... महिलाएं हमारे साथ हैं जिसका प्रमाण वो इस चुनाव में दे चुकी हैं।"
जबलपुर- NEET परीक्षा और पेपरलीक मामले पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में हंगामा
कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
बैरिकेडिंग लांघ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किया वॉटर केनन
पानी की तेज बौछारें डालकर तितरबितर किए गए कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा
नर्सिंग घोटाला पर कल सदन में होगी चर्चा
कल उचित नियम के तहत इस पर चर्चा कराऊंगा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा..
कल प्रश्नकाल के बाद होगी चर्चा....
बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले में चालान पेश....EOW ने कोर्ट में चालान किया पेश....जेल में बंद आरोपियों अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह समेत त्रिलोक सिंह ढिल्लन के खिलाफ किया चालान पेश....करीब 9 हजार पन्नो और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत चालान किया पेश....EOW की विशेष कोर्ट में चालान लेकर पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम....
टीकमगढ़
कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
संपर्क एप पर काम नहीं कराए जाने की मांग
सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन
10 दिन में मांगे नहीं पूरी होने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्वालियर
भाजपा पार्षद धरने पर बैठी,
स्मार्ट सिटी के ऑफिस में पार्षद अपर्णा पाटिल धरने पर,
वार्ड में स्मार्ट सिटी की स्ट्रीट लाइट खराब होने के मामले में धरने पर,
पार्षद का आरोप....
लंबे समय से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है,
कई बार स्मार्ट सिटी ऑफिस में कंप्लेंट करने के बाद भी स्ट्रीट लाइट सही नहीं हुई,
वार्ड में 500 लाइट खराब पड़ी है,
वार्ड 58 से बीजेपी पार्षद अपर्णा पाटिल।
INDIA Live News & Updates 1st July 2024: नई दिल्ली। संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदे है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है…विपक्ष के नेता के पद की एक गरिमा होती है वे उस गरिमा के विपरीत आचरण कर रहे हैं…”
#WATCH संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदे है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम… pic.twitter.com/01MjbItoBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
दो दिन के अवकाश के बाद आज फिर से लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हुआ। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, नीट और अग्निपथ जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। इस दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर संगठित हमले हो रहे हैं। तो वहीं राहुल गांधी ने कहा- शिव जी की फोटो देखिए, त्रिशूल जमीन में गढ़ा है। वह अहिंसा की बात करते हैं। आप लोग खुद को दिनभर हिंदू कहते हैं और हिंसा की बात करते हैं। आप लोग (भाजपा सांसदों की ओर इशारा करते हुए) हिंदू है ही नहीं।
The idea of confronting our fear and never being scared is represented in Shiva’s image.
Shiva places death one inch from his neck. The snake near Shiva’s neck means you must accept the truth and never back down from it. That is the spirit with which we fought.
The Trishul… pic.twitter.com/Vj24F4Mibi
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024
INDIA Live News & Updates 1st July 2024: एमपी विधानसभा के इस मॉनसून सत्र के दौरान सदन में पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले का मुद्दा भी गूंजेगा। विपक्ष के विधायकों पूरी तरह से सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
जमुआर नाले में 3 लड़के नहाने गए थे और डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से बच्चों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया: सिद्धार्थ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
पटना: राहुल गांधी के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये पहली बार नहीं है। सनातन को हमेशा अपमानित करने का काम करते हैं। INDI गठबंधन के लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। आज इन्होंने हिन्दू को हिंसावादी कहकर भारत माता की आत्मा को चोटिल किया है। ये व्यक्ति मां भारती के संस्कार और संस्कृति को नहीं समझता..."
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनक ही नहीं शर्मनाक भी है। चुनाव के समय राहुल गांधी हिन्दू वोट के लिए खुदको जनेऊ पहनकर हिन्दू प्रदर्शित करते हैं और लोकसभा पहुंच जाते हैं तब हिन्दू धर्म का, हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं...इटली की मानसिकता भारत में नहीं चलेगी।"
संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा, ''मैं राहुल गांधी के बयान की घोर भर्त्सना करता हूं, उनके माध्यम से पूरे हिंदू समाज लज्जित हुआ है... लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी कुंचित मानसिकता का प्रतीक है...उन्हें नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए...कांग्रेस पार्टी को इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।"
तत्कालीन कांग्रेस सरकार के CM और मंत्रियों के खिलाफ पत्र
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी ने कहा
जिन्होंने पत्र लिखा है वह कांग्रेसी नहीं है
कांग्रेस का सदस्य होता तो परिवार में बात रखता
अपने पत्र को सार्वजनिक नहीं करता: हरीश चौधरी
संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा, ''मैं राहुल गांधी के बयान की घोर भर्त्सना करता हूं, उनके माध्यम से पूरे हिंदू समाज लज्जित हुआ है... लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी कुंचित मानसिकता का प्रतीक है...उन्हें नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए...कांग्रेस पार्टी को इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।"
संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदे है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है...विपक्ष के नेता के पद की एक गरिमा होती है वे उस गरिमा के विपरीत आचरण कर रहे हैं...''
#WATCH संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदे है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम… pic.twitter.com/01MjbItoBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
ग्वालियर
कैफे और लोंज में की छापामार करवाई
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
कॉस्मो लोंज, द स्काई क्लब, द डीजे लौंज पर की गई कार्रवाई
आबकारी पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
आबकारी पुलिस की कार्रवाई के दौरान क्लब में मौजूद युवक युवतियों में मचा हड़कंप
अवैध रूप से शराब परोसने की दी शिकायत
लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उनका बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है...हिन्दू भारत का मूल समाज है। भारत की आत्मा है। हिन्दू जाति या सांप्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। राहुल गांधी के इस बयान ने हिन्दुओं पर टिप्पणी की हैं वो सत्य से परे, भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने वाला है। उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए...मैं राहुल गांधी के इस वक्तव्य की निंदा करता हूं"
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उनका बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है...हिन्दू भारत का मूल समाज है। भारत की आत्मा है। हिन्दू जाति या सांप्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। राहुल गांधी के इस बयान… pic.twitter.com/5uKe0mMRYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
33 जिलों के प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए
33 IAS को बनाया गया प्रभारी सचिव
PS निहारिका बारिक रायपुर प्रभारी सचिव नियुक्त
ACS मनोज पिंगुआ बिलासपुर प्रभारी सचिव नियुक्त
ACS ऋचा शर्मा बस्तर प्रभारी सचिव नियुक्त
ACS सुब्रत साहू दुर्ग प्रभारी सचिव नियुक्त
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
दिल्ली: नए आपराधिक कानूनों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...पूरा कानून तमिल में होगा। कार्यवाही भी तमिल में होगी। अगर कानून के नाम को लेकर भी कोई विरोध है तो मिलकर करें। मुख्यमंत्री या सांसद किसी ने भी न मुझसे समय मांगा है और न कोई मिलने आया। फिर भी मैं सभी से अपील करता हूं आपकी आपत्तियों को लेकर मुझे मिलें।"
इंदौर
इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
गधे की फोटो पर लगाई राहुल की तस्वीर
कार्यकर्ताओं ने जलाया राहुल गांधी का पुतला
राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं पर दिए गए बयान से नाराज है भाजपाई
चप्पलों से राहुल गांधी के पुतले को मारने के बाद जलाया पुतला
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "...उन्होंने(राहुल गांधी) सभी धर्मों के बारे में कहा, उन्होंने इस्लाम पर बोला, बौद्ध पर बोला... लेकिन भाजपा इसे ऐसे दिखा रही है कि जैसे उन्होंने(राहुल गांधी) सिर्फ हिंदुओं पर हमला किया है... उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं... उनका कहना है कि कोई भी धर्म ये नहीं सिखाता की हम किसी को डराएं या नफरत फैलाएं।"
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "...उन्होंने(राहुल गांधी) सभी धर्मों के बारे में कहा, उन्होंने इस्लाम पर बोला, बौद्ध पर बोला... लेकिन भाजपा इसे ऐसे दिखा रही है कि जैसे उन्होंने(राहुल गांधी) सिर्फ हिंदुओं पर हमला किया है... उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं... उनका कहना है कि कोई भी धर्म ये नहीं सिखाता की हम किसी को डराएं या नफरत फैलाएं।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "...उन्होंने(राहुल गांधी) सभी धर्मों के बारे में कहा, उन्होंने इस्लाम पर बोला, बौद्ध पर बोला... लेकिन भाजपा इसे ऐसे दिखा रही है कि जैसे उन्होंने(राहुल गांधी) सिर्फ हिंदुओं पर हमला… pic.twitter.com/9d9FcIptFb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
टीकमगढ़-
युवक ने की 5 साल के मासूम की हत्या
पड़ोसी युवक क्राइम सीरियल देखकर की हत्या
आरोपी को युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आलमपुरा गांव के तालाब में मिला था शव
3 दिन पहले देहात थाना क्षेत्र के पास मिला था शव
पुलिस कंट्रोल रूम में किया मामले का खुलासा
गौवंश परिवहन और ट्यूब वेल खुला छोड़ने वालों को नहीं बख्शेंगे :- मुख्यमंत्री डॉ यादव
प्रदेश में गोवध की मंशा से गौवंश के परिवहन का अवैध कृत्य करने वाले वाहन कई बार न्यायालय से छूट जाते हैं....
नियमों के उल्लंघन पर पकड़े गए वाहनों के प्रकरण में वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी..
वाहन जब्त होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा....
धार: 5 लोगों के शव फांसी पर लटकते मिलने का मामला
IG इंदौर ग्रामीण अनुराग का बयान
खुदकुशी करने का कारण अब तक अज्ञात
पुलिस SP, FSL टीम सहित अमला घटना की जांच में जुटी है
जल्दी ही कारणों का पता लगा लेगी पुलिस टीम: IG
अलीराजपुर के सोंडवा थाना क्षेत्र में हुई घटना
महासमुंद
कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण ने वितरण केन्द्र का घेराव
पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व किया घेराव
बिजली कटौती के विरोध में वितरण केन्द्र किया घेराव
बेरिकेडिंग को तोड़कर वितरण केन्द्र में घूसा प्रदर्शनकारी
नागरिकों के साथ पूर्व विधायक वितरण केन्द्र कार्यालय के सामने बैठे धरना पर
धरना स्थल पर पहुंचे विद्युत विभाग के अफसर
तुमगांव उपकेन्द्र में कर रहे प्रदर्शन
पत्थलगांव
नकली नोटों का करोबार करने वाले आरोपी गिरफ्तार
आरोपी संपत कुमार टोप्पो गिरफ्तार, 3 बदमाश फरार
75 हजार रुपये के 500 के नकली नोट और कार जब्त
आरोपी ओडिशा में खपाते थे 500 रुपए के नकली नोट
50 हजार के बदले देते थे 2.50 लाख कीमत के नकली नोट
बागबहार थाना पुलिस ने चिकनीपानी गांव में दी थी दबिश
बैकुंठपुर- विद्युत कटौती से नाराज कांग्रेसी SDM कार्यालय पहुंचे
अघोषित बिजली कटौती को लेकर जताई नाराजगी
8 से 10 घंटे रोजाना हो रही बिजली कटौती
ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार की मांग की
10 दिनों में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की कही बात
रामानुजगंज-
IBC24 की खबर का असर
उफनती नदी पार करते युवक का वीडियो हुआ था वायरल
खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आया प्रशासन
जल संसाधन विभाग ने एनिकट के सभी गेटों को खोला गया
कर्मचारियों ने एनिकट के दोनों तरफ गेट में लगाया ताला
भिलाई-
BSP के ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुआ हादसा
करेंट की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत
चोरी करने की नियत से पहुंचा था अज्ञात व्यक्ति
बिजली के तार को काटते समय करेंट लगने से हुई मौत
मृतक युवक की नहीं हुई है पहचान, पुलिस जांच में जुटी
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी...
विश्वाविद्यालय के कुलपति कुल गुरु और उपकुल गुरु होंगे...
जो कंपनी बोर करती है और मालिक जिसने बोर कराया है और बोर बंद नहीं करता है तो शासन बोरवेल बंद करेेगा...
गोवंश परिवहन की गाड़ी को कलेक्टर राजसात कर सकेंगे...
कानून में बदलाव पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सदन में अपना वक्तव्य रखेंगे..... कैलाशवर्गीय
भोपाल....
सीएम डॉ मोहन यादव का बयान...
आज से नए कानून लागू होने पर बोले सीएम मोहन यादव....
आज का दिन देश और राज्य के लिए बड़ा दिन है...
अंग्रेजो के समय जो तीन बड़े अधिनियम चले आ रहे थे उनको बदलने का काम पीएम मोदी ने किया है..
इस पर वक्तव्य कल विधानसभा में देने वाला हू-सीएम...
मध्य प्रदेश की सरकार ने पर्याप्त ट्रेनिंग के साथ इसे यहां लागू कर रही है....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान....
आज से प्रदेश में चेक पोस्ट बन्द हों रहे है....
एमपी में टोल पोस्ट पर अवैध वसूली को रोकने का काम किया है..
सरकार सदैव संवेदनशील मुद्दों पर काम करती रहेगी...
बैकुंठपुर-
गड्ढे में डूबने से 3 साल के मासूम की मौत का मामला
आंगनबाड़ी केंद्र के पास खुदवाया गया था सोखता
चेरवापारा पंचायत सचिव बनवारीलाल साहू निलंबित
सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के लिए SDM को भेजा गया अनुशंसा पत्र
जिपं CEO ने सभी पंचायतों को खुले गड्ढे नहीं छोड़ने के दिए निर्देश
उपसंचालक पंचायत के साथ एक टीम कर रही है जांच
पीड़ित परिवार से टीम ने मुलाकात कर ली पूरी जानकारी
भोपाल...
नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले में चर्चा कराए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान....
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया धन्यवाद....
मांग है कि 14 दिन की बैठकें पूरी चले...
विपक्ष के हंगामें को लेकर आरोप लगाए जाते हैं...
हम चाहते हैं कि बीच का रास्ता निकाल कर चर्चा कराई जाए... कोर्ट में जो मामला है उसे पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं... नर्सिंग काउंसिल की पालिसी बनाने वाले अधिकारियों पर एक्शन हो....
इस पूरे घोटाले को लेकर कांग्रेस पर्दाफाश करेेगी...
दीपक बैज का बयान
आदिवासी सीएम के राज में आदिवासी सुरक्षित नही है
बस्तर का आदिवासी अब राजधानी में सुरक्षित नही है
नया रायपुर में लिफ्ट मांगने वाले बच्चे की हत्या के मामले पर बोल रहे दीपक बैज
पुलिस निष्क्रिय और निक्कमी बन गई है
गृह मंत्री अनुभवी नहीं है इसलिए प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है
कोलकाता: TMC नेता व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, "जे.पी. नड्डा दूसरे राज्यों पर नजर रखें तो अच्छा है। पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है। थोड़ी बहुत घटनाएं यहां-वहां हो रही हैं लेकिन सरकार या पार्टी की ओर से हम इन घटनाओं का समर्थन नहीं कर रहे हैं... वे(जे.पी. नड्डा) क्या मणिपुर गए थे?... महिलाएं हमारे साथ हैं जिसका प्रमाण वो इस चुनाव में दे चुकी हैं।"
जबलपुर- NEET परीक्षा और पेपरलीक मामले पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में हंगामा
कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
बैरिकेडिंग लांघ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किया वॉटर केनन
पानी की तेज बौछारें डालकर तितरबितर किए गए कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा
नर्सिंग घोटाला पर कल सदन में होगी चर्चा
कल उचित नियम के तहत इस पर चर्चा कराऊंगा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा..
कल प्रश्नकाल के बाद होगी चर्चा....
बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले में चालान पेश....EOW ने कोर्ट में चालान किया पेश....जेल में बंद आरोपियों अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह समेत त्रिलोक सिंह ढिल्लन के खिलाफ किया चालान पेश....करीब 9 हजार पन्नो और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत चालान किया पेश....EOW की विशेष कोर्ट में चालान लेकर पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम....
टीकमगढ़
कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
संपर्क एप पर काम नहीं कराए जाने की मांग
सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन
10 दिन में मांगे नहीं पूरी होने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्वालियर
भाजपा पार्षद धरने पर बैठी,
स्मार्ट सिटी के ऑफिस में पार्षद अपर्णा पाटिल धरने पर,
वार्ड में स्मार्ट सिटी की स्ट्रीट लाइट खराब होने के मामले में धरने पर,
पार्षद का आरोप....
लंबे समय से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है,
कई बार स्मार्ट सिटी ऑफिस में कंप्लेंट करने के बाद भी स्ट्रीट लाइट सही नहीं हुई,
वार्ड में 500 लाइट खराब पड़ी है,
वार्ड 58 से बीजेपी पार्षद अपर्णा पाटिल।