Contract Employees regularization: पूरी हुई संविदा कर्मचारियों की मांग, नियमितीकरण के प्रस्ताव पर लगी मुहर, सरकार ने बनाया ये प्लान

Contract Employees regularization: पूरी हुई संविदा कर्मचारियों की मांग, नियमितीकरण के प्रस्ताव पर लगी मुहर, सरकार ने बनाया ये प्लान

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 07:54 PM IST

Contract Employees regularization. Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला
  • 2018 तक 10 साल सेवा वाले कर्मियों को किया जाएगा नि​यमित
  • उपनल कर्मचारियों के वेतन और भत्तों पर रिपोर्ट देने के लिए उपसमिति गठित

देहरादून: Contract Employees regularization साल 2025 अब खत्म होने वाला है। जिसके बाद 2026 का आगाज हो जाएगा। लेकिन इससे पहले नियमितीकरण की आस में बैठे संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। सरकार ने वर्ष 2018 तक 10 साल की सेवा पूरी कर चुके सभी कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद सभी संविदा कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।

Contract Employees regularization नियमित करने के प्रस्ताव को मंजूरी

दरअसल, पिछले हफ्ते बुधवार को धामी सरकार के अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई साथ ही संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट बैठक में सरकार ने संविदा कर्मचारियों के विनियमितीकरण के विषय में कट आफ डेट वर्ष 2018 तय कर दी है। वर्ष 2018 तक 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को किया विनियमित किया जाएगा। वहीं, उपनल कर्मचारियों को नियमित करने, न्यूनतम वेतन और महंगाई भत्ते के लिए मंत्रिमंडल की उप समिति का गठन किया जाएगा। जो दो महीने में सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी।

Contract Employees regularization News पिछले कई दिनों नियमितीकरण की मांग कर रहे संविदाकर्मी

आपको बता दें कि उत्तराखंड में नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मी पिछले कई दिनों से देहरादून के परेड ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट बैठक में यह मुद्दा उठा, जिसके बाद एक उपसमिति गठित करने का निर्णय लिया गया, जो दो महीने में रिपोर्ट देगी। लेकिन इसके बाद भी संविदाकर्मियों ने इस फैसले को अस्वीकार करते हुए कहा है कि जब तक सरकार की ओर से लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

किन संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा?

वर्ष 2018 तक 10 साल की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को।

कैबिनेट बैठक में क्या निर्णय लिया गया?

संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और उपनल कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर उपसमिति गठित करने का।

उपसमिति कब तक रिपोर्ट देगी?

दो महीने में।

शीर्ष 5 समाचार