Publish Date - February 9, 2025 / 12:43 PM IST,
Updated On - February 9, 2025 / 12:43 PM IST
Akhilesh Yadav News | Source : File Photo
HIGHLIGHTS
सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए।
जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?-अखिलेश यादव
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है-अखिलेश यादव
लखनऊ। Akhilesh Yadav on Toll Tax : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ के दौरान जाम के संकट से उबरने और यात्रा बाधा दूर करने के लिए सरकार को राज्य में वाहनों को टोल मुक्त करने की सलाह दी। सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा में बाधा कम होगी और जाम का संकट भी।
उन्होंने लिखा, “जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?” महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है।
महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी। जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं? pic.twitter.com/b1zGarfD3v
1. अखिलेश यादव ने टोल कर मुक्त करने का सुझाव क्यों दिया?
अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और जाम की समस्या को देखते हुए वाहनों को टोल कर मुक्त करने का सुझाव दिया ताकि यात्रा में आसानी हो और जाम की स्थिति कम हो सके।
2. महाकुंभ के दौरान टोल कर मुक्त करने से क्या लाभ होगा?
टोल कर मुक्त करने से वाहनों की आवाजाही तेज होगी, जिससे जाम की स्थिति कम होगी और श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।
3. क्या महाकुंभ के दौरान टोल कर मुक्त करना संभव है?
यह सरकार के निर्णय पर निर्भर करता है। हालांकि, अखिलेश यादव ने इसे एक प्रभावी उपाय बताया है, जो यात्रा के दौरान समस्या को हल कर सकता है।
4. अखिलेश यादव का टोल कर मुक्त करने का सुझाव कितनी बार दिया गया है?
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने विभिन्न अवसरों पर टोल कर मुक्त करने का सुझाव दिया है, खासकर जब जनता की बड़ी भीड़ यात्रा करती है।
5. क्या अखिलेश यादव ने टोल कर मुक्त करने की कोई अन्य योजना दी है?
अखिलेश यादव ने महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में टोल कर मुक्ति की सलाह दी है, जो कि आम जनता के लिए सहायक हो सकता है।