Vikas Divyakirti viral Video सीता माता के विषय में विकाश डॉ विकाश दिव्यकीर्ती का वायरल हो रहा वीडियो, लोग कह रहे #banDrishtiias….जानें पूरी खबर
Vikas Divyakirti viral Video Vikas Dr Vikas Divyakirti's video about Sita Mata is going viral, people are saying डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आगे कहते हैं, ‘सीता प्रफुल्लित हैं कि मेरे राम ने रावण को नष्ट कर दिया है। फाइनली अब मैं घर जाऊंगी। वे राम के पास आ रही हैं। राम समझ गया कि ये कुछ ज्यादा खुश हो रही है, तो राम को लगा कि जरा ठीक कर दूं ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए
Vikas Divyakirti viral Video सोशल मीडिया पर इन दिनों द्रिष्टी IAS के फाउंडर और चीफ, विकाश दिव्यकीर्ती का वीडियो खासा वायरल हो रहा हैं। जो कंट्रोवर्सी की वजह बना हुआ हैं। इस अब विकाश दिव्यकीर्ती का भी बयान सामने आ गया हैं। वीडियो रामायण को लेकर हैं। जहां डॉ विकाश दिव्यकीर्ती की वाक्ये को बता रहे थे। तभी उन्हे एक राइटर द्वारा लिए लेख के बारे में याद आता हैं और वे उस लेख से जोड़ कर टॉपिक को समझते हैं।
Read More: यूजर्स की मौज… आ रहा है Netflix का सबसे सस्ता प्लान, ये होगा खास
Vikas Divyakirti viral Video 2 मिनट 20 सेकंड के वीडियो जो फिलहाल अभी सामने आया हैं। उससे मामले की पूरी जानकारी मिलती हैं। विकाश दिव्यकीर्ती वीडियो में राम रावण के युद्ध खतम होने के बाद सीता को वापस लाते समय का व्रत्तांत बता रहे हैं। वे कहते हैं, कि वाल्मीकि रामायण का है या उसके नजदीकी किसी रचना का है। आप चाहेंगे तो मैं उसे लाकर दिखाऊंगा। जब राम युद्ध जीते रावण से सीता मुक्त हुईं। जैसे फिल्मों में नायक एक-दूसरे के पीछे स्लो मोशन में भागते हैं वैसा ही दृष्य बन रहा है। फाइनली इतना बड़ा युद्ध जीतने के बाद राम और सीता मिले हैं. मजाक थोड़े न है. तो फिर देखिए क्या दृष्य बनता है।
Retweet If You Want . #BanDrishtiIAS pic.twitter.com/1yeLcZ9cHK
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) November 11, 2022
Read More: 12 साल बाद नाबालिग को मिला न्याय, अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा
ये है वो विवाद वाली बात
Vikas Divyakirti viral Video डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आगे कहते हैं, ‘सीता प्रफुल्लित हैं कि मेरे राम ने रावण को नष्ट कर दिया है। फाइनली अब मैं घर जाऊंगी। वे राम के पास आ रही हैं। राम समझ गया कि ये कुछ ज्यादा खुश हो रही है, तो राम को लगा कि जरा ठीक कर दूं ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। तो राम ने कहा- रुको सीते। सीता रुक गईं। उन्हें लगा शायद पूजा-पाठ करनी होगी। तो राम ने जो वाक्य बोल है बड़ा खराब वाक्य बोला है। मैं तो बोलते हुए मेरी जबान कटकर रह जाएगी। फिर भी बोलना होगा। क्या करें (इस पर क्लासरूम में बैठे छात्र जोर-जोर से हंसने लगते हैं)। फिर विकास भी हंसते हैं।’ बता दें कि डॉ। विकास दिव्यकीर्ति इसके आगे जो कहते हैं, उसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मतलब अधूरी क्लिप को लेकर बवाल मच गया।
Read More: यूजर्स की मौज… आ रहा है Netflix का सबसे सस्ता प्लान, ये होगा खास
Vikas Divyakirti viral Video वायरल क्लिप में वे आगे कहते हैं, ‘तो ऐसा वाक्य बोला है. वो वाक्य ये है कि हे सीते अगर तुम्हें लगता है कि मैंने ये युद्ध तुम्हारे लिए लड़ा है, तो तुम्हारी गलतफहमी है. युद्ध तुम्हारे लिए नहीं लड़ा है। युद्ध अपने कुल के सम्मान के लिए लड़ा है और रही तुम्हारी बात। जैसे कुत्ते द्वारा चाटे जाने के बाद घी भोजन योग्य नहीं रहता है, वैसे तुम अब मेरे योग्य नहीं हो।
Read More: 12 साल बाद नाबालिग को मिला न्याय, अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा

Facebook



