नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच वनडे टीम की कप्तानी को लेकर जारी विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। ‘एएनआई’ से बात करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से विराट को चेतावनी दी और कहा, ”खेल से बड़ा कोई नहीं है। किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं। यह उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। यही सही होगा कि वही इस पर जानकारी दें।’
यह भी पढ़ें: नगरीय निकाय चुनावः भाजपा ने घोषणा पत्र की जगह जारी किया आरोप पत्र, 25 बिंदुओं पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने बीसीसीआई अधिकारी ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। कहा कि विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले कहा था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे, जबकि वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
वहीं वनडे सीरीज से हटने का फैसला फैमिली के साथ समय बिताने के लिए लिया है। लेकिन जिस दिन से रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाए जाने की घोषणा की गई है, उसके बाद से इसको लेकर खूब विवाद हो रहा है। जो अब खुलकर सामने आ रहा है।
वहीं अब कप्तानी को लेकर चल रहे विवाद पर बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद दोनों खिलाड़ी से बात करेंगे। बीसीसीआई का कहना है कि हम दोनों कप्तानों के साथ बैठेंगे और आगे का रास्ता निकालेंगे।
यह भी पढ़ें: स्कूलों की अनोखी पहल से बच्चों को बस्ते की बोझ से मिली मुक्ति, केवल कॉपी और पेन लेकर आते हैं स्कूल