डीएमके प्रमुख करूणानिधि का निधन, अस्पताल के बाहर उमड़े हजारों समर्थक

डीएमके प्रमुख करूणानिधि का निधन, अस्पताल के बाहर उमड़े हजारों समर्थक

  •  
  • Publish Date - August 7, 2018 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

चेन्नई। स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से स्थानीय कावेरी अस्पताल में भर्ती डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया। इससे 2 घंटे पूर्व ही अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर बताया था कि करुणानिधि की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और तमाम कोशिशों के बावजूद उनके अंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। खबर मिलते ही करूणानिधि के समर्थक और प्रशंसक हजारों की संख्या में अस्पताल के बाहर इकट्ठा होते जा रहे हैं। समर्थकों को अस्पताल के बाहर रोते हुए भी देखा जा सकता है।

इधर करुणानिधि की बेटी और डीएमके नेता कनिमोझी भी रूआंसी हालत में अस्पताल पहुंची। जबकि  तमिलनाडु सरकार ने शराब बेचने वाली तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन की सभी दुकानें शाम 6 बजे से बंद करने का आदेश दिया है। इधर बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजाजी हॉल की जांच करने पहुंचे हैं। इस हॉल का इस्तेमाल सामाजिक कार्यक्रमों के लिए किया जाता है

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस, सुप्रीम टिप्पणी- हर 6 घंटे में एक लड़की का रेप, सबसे ज्यादा मप्र में

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। बताया जा रहा है कि अस्पताल इस दौरान किसी दूसरे मरीज को भर्ती भी नहीं कर रहा है। इसके अलावा अस्पताल के बाहर और भीतर बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद है



वेब डेस्क, IBC24