Operation Sindoor/ Image Credit: ANI X Handle
नई दिल्ली: Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 30 आतंकियों की मौत हुई है और 55 से ज्यादा घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि इस ऑपरेशन में 30 आतंकवादी मारे गए और 55 अन्य घायल हुए। मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि हमले “सटीक, मापा हुआ और गैर-वृद्धिकारी” थे, और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया।
Operation Sindoor: वहीं, भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई पर पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए मारे सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता और भाई का बयान सामने आया है। सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता हैदर शाह ने इस हमले के बाद कहा कि, “हमें खुशी है कि मेरे बेटे सहित पहलगाम के उन 26 पीड़ितों की हत्या का बदला लिया गया है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। सुरक्षा बलों और सरकार ने बदला लिया…भविष्य में किसी को इस तरह अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए… हमें प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा था… हमें आज न्याय मिला।”
#WATCH | Anantnag, J&K: Syed Adil Hussain Shah, a local, died in the Pahalgam terror attack while trying to save the tourists
On #OperationSindoor, his father Hyder Shah says, ” We are delighted that killing of those 26 Pahalgam victims including my son, has been avenged. I… pic.twitter.com/vYOkpgiI39
— ANI (@ANI) May 7, 2025
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैयद आदिल हुसैन शाह के भाई सैयद नौशाद ने कहा कि, “मैं हमारे सुरक्षा बलों, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को इतना अच्छा कदम उठाने के लिए धन्यवाद देता हूं…उन्होंने उन निर्दोष लोगों की मौत का बदला लिया है…हमें अपनी सरकार पर गर्व है, हमें उन पर भरोसा था।”
#WATCH | Anantnag, J&K: Syed Adil Hussain Shah, a local, died in the Pahalgam terror attack while trying to save the tourists
On #OperationSindoor, his brother Syed Nowshaad says, ” I thank our security forces, PM Modi, central govt and state govt for taking such a good… pic.twitter.com/igtuEpzwmZ
— ANI (@ANI) May 7, 2025