Operation Sindoor: ‘हमें अपनी सरकार पर भरोसा था’, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए आदिल के पिता और भाई ने पीएम मोदी को कहा- धन्यवाद

Operation Sindoor: भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 09:23 AM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 09:23 AM IST

Operation Sindoor/ Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
  • ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं।
  • इस ऑपरेशन में 30 आतंकवादी मारे गए और 55 अन्य घायल हुए।

नई दिल्ली: Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 30 आतंकियों की मौत हुई है और 55 से ज्यादा घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि इस ऑपरेशन में 30 आतंकवादी मारे गए और 55 अन्य घायल हुए। मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि हमले “सटीक, मापा हुआ और गैर-वृद्धिकारी” थे, और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया।

यह भी पढ़ें: Vinay Narwal’s mother on Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर विनय नरवाल की मां ने सेना के जवानों को दिया खास संदेश, बोलीं- ‘ऐसे ही बदला लेते रहें..’ 

आदिल के पिता और भाई ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

Operation Sindoor: वहीं, भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई पर पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए मारे सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता और भाई का बयान सामने आया है। सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता हैदर शाह ने इस हमले के बाद कहा कि, “हमें खुशी है कि मेरे बेटे सहित पहलगाम के उन 26 पीड़ितों की हत्या का बदला लिया गया है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। सुरक्षा बलों और सरकार ने बदला लिया…भविष्य में किसी को इस तरह अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए… हमें प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा था… हमें आज न्याय मिला।”

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैयद आदिल हुसैन शाह के भाई सैयद नौशाद ने कहा कि, “मैं हमारे सुरक्षा बलों, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को इतना अच्छा कदम उठाने के लिए धन्यवाद देता हूं…उन्होंने उन निर्दोष लोगों की मौत का बदला लिया है…हमें अपनी सरकार पर गर्व है, हमें उन पर भरोसा था।”